
करण का खुलासा, 'कुछ कुछ होता है' के रीबूट में इन स्टार्स को चाहते हैं देखना
क्या है खबर?
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 'कुछ कुछ होता है' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।
इस दौरान करण ने बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि अगर 'कुछ कुछ होता है' का रीबूट बनता है तो वह इसमें किन स्टार्स को देखना चाहेंगे।
जवाब
राहुल के रोल के लिए रणवीर सिंह- करण
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न के दौरान करण ने 'कुछ कुछ होता है' के रीबूट में कास्टिंग के सवाल के जवाब में कहा कि वह इसमें रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट को कास्ट करेंगे।
करण ने कहा, "मेरी विश लिस्ट में राहुल के रोल के लिए रणवीर सिंह होंगे। उनके पास शाहरुख खान जैसा पागलपन है। आलिया को अंजलि के रोल में और टीना के रोल में जाह्नवी को कास्ट करूंगा।"
खुलासा
शाहरुख से मिलने बिना स्क्रिप्ट के गया था- करण
वहीं, 'कुछ कुछ होता है' के बारे में करते हुए करण ने बताया, "मैं शाहरुख से मिलने के लिए खुश था। काजोल और शाहरुख ने वादा किया था कि वह मेरी पहली फिल्म करेंगे। मैं उनसे जब मिला था तब मेरे पास स्क्रिप्ट नहीं थी। मेरे दिमाग में बस एक सीन था जो मैंने उन्हें बताया।"
आगे बताया, "मैंने उनसे कहा था कि अगर आपको ये सीन पसंद आएगा तो मैं आपको पूरी फिल्म नैरेट करूंगा जोकि बिल्कुल झूठ था।"
जानकारी
टीना के रोल की कास्टिंग में लगे थे महीनों- करण
इस दौरान करण ने यह भी बताया कि फिल्म में टीना के पार्ट को कास्ट करने में उन्हें महीनों लग गए थे। आदित्य चोपड़ा ने करण को रानी का नाम को सुझाया था जिसके बाद टीना के रोल के लिए उन्हें कास्ट किया गया।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'कुछ कुछ होता है' ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड्स
ओरिजिनल 'कुछ कुछ होता है' की बात करें तो इसमें शाहरुख, कॉलेज बॉय राहुल के किरदार में नजर आए थे।
वहीं, काजोल 'टॉम बॉय' अंजलि के किरदार में दिखाई दी थी। वहीं, रानी, टीना के किरदार में दिखाई दी थीं।
इसकी कहानी तीन दोस्तों की थी।
'कुछ कुछ होता है' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' साल 1998 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
जानकारी
इन तीनों स्टार्स को देखना होगा दिलचस्प
ऐेसे में फिल्म के 18 साल बाद अगर इसका रीबूट बनाया जाता है औऱ जैसा कि करण ने कहा कि वह इसमें आलिया, रणवीर और जाह्नवी को कास्ट करना चाहेंगे। ऐसे में इन तीनों को इसमें देखना वाकई दिलचस्प होगा।
फिल्म
'तख्त' को डायरेक्ट करेंगे करण
वहीं, करण के डायरेक्शन की बात करें तो 'ऐ दिल है मुश्किल' के लगभग तीन साल बाद वह 'तख्त' को डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
'तख्त' एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी और साल 2021 में रिलीज़ होगी। इसमें भव्य सेट देखने को मिलने वाले हैं।
इसमें रणवीर, आलिया और जाह्नवी के अलावा अनिल कपूर, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
करण जौहर का ट्वीट
I am so excited and honoured to announce the lead cast of #TAKHT@RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @psbhumi #JanhviKapoor @AnilKapoor #HirooYashJohar @apoorvamehta18@sumit_roy_ @hussainhaidry pic.twitter.com/ifgb8RC7uV
— Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2018