करण सिंह ग्रोवर ने इस कारण छोड़ा 'कसौटी जिंदगी की'
क्या है खबर?
टेलीविज़न सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
सीरियल को लेकर लंबे समय से बज था कि इसमें हिना खान के बाद कौन सी अभिनेत्री कमोलिका का किरदार निभाएगी।
अब एक बार फिर शो एक अहम किरदार की वजह से खबरों में हैं।
यकीनन इस खबर को सुनकर 'कसौटी जिंदगी की 2' के फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, शो के एक अहम किरदार ने सीरियल को बॉय बोल दिया है।
जानकारी
करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा 'कसौटी जिंदगी की 2'
दरअसल, कसौटी में ऋषभ बजाज का किरदार निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर ने इस शो को छोड़ दिया है। याद हो कि करण, 'कसौटी जिंदगी की 2' का हिस्सा इसी साल जून में बने थे।
सोर्स
दर्शकों को अनुराग-प्रेरणा का रोमांस ज्यादा आ रहा पसंद
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के सोर्स के मुताबिक, "मिस्टर बजाज के किरदार से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह दर्शकों से जुड़ पाने में असफल साबित हुआ। दर्शकों को अनुराग-प्रेरणा के रोमांस में अधिक पसंद आ रहा है तो मेकर्स ने भी उस पर फोकस करने का निर्णय किया।"
सोर्स ने आगे बताया, "करण खुद अपने चरित्र से नाखुश थे। मेकर्स के साथ चर्चा करने के बाद इस चरित्र को समाप्त करने का फैसला किया गया।"
बयान
करण ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
करण ने खुद भी शो को छोड़ने की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। करण ने कसौटी के अपने को-स्टार्स के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'इस अद्धभुत समय और बेहतरीन फेयरवेल के लिए धन्यवाद। आप सबके साथ काम करना मजेदार रहा।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें करण का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
रोनित रॉय ने निभाया था मिस्टर बजाज का रोल
वहीं, मिस्टर बजाज के किरदार की बात करें तो करण से पहले इस रोल को रोनित बोस रॉय ने निभाया था। इस किरदार से रोनित ना सिर्फ बड़े पुरुषों को स्क्रीन करने का तरीका बदला बल्कि अपने लिए नई राहें भी बनाईं।
बातचीत
मिस्टर बजाज के किरदार को लेकर उत्साहित थे करण
वहीं, मिस्टर बजाज के रोल का हिस्सा बनने पर करण ने कहा था, "इसको लेकर कोई च्वॉइस नहीं थी। इसके लिए कोई भी राजी हो जाएगा। यह मिस्टर बजाज है। इसके बारे में दूसरा कोई विचार नहीं था। इस चरित्र में कुछ बदलाव किए गए हैं।"
करण ने आगे कहा था, राइटर्स और एकता द्वारा इसका नया स्केच बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है। मैंने भी इसको लेकर कुछ सुझाव दिए हैं बाकी दर्शकों पर निर्भर करता है।
जानकारी
आमना है कसौटी की नई कमोलिका
वहीं, शो की बात करें तो 'कसौटी जिंदगी की' में हिना के बाद नई कमोलिका के किरदार में आमना शरीफ दिखाई देने वाली हैं। 'कसौटी..' से आमना का पहला लुक भी रिवील हो चुका है।