करण सिंह ग्रोवर ने याद किया देवी के जन्म का मुश्किल समय, बेटी को बताया 'फाइटर'
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अभिनय का जौहर दिखाने वाले करण सिंह ग्रोवर हाल ही में 'फाइटर' में नजर आए थे। अभिनेता के अभिनय को दर्शकों द्वारा सराहा गया है और वह इन दिनों फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म के साथ ही करण अपनी पारिवारिक जिंदगी का भी आनंद ले रहे हैं। हाल ही में करण ने बेटी देवी के जन्म के समय को याद कर खुलासा किया कि वह वक्त उनके लिए कितना कठिन था।
'फाइटर' है देवी
बॉलीवुड हंगामा के दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि बिपाशा बसु और उनके माता-पिता बनने का सफर बहुत मुश्किल था। जहां अभिनेत्री पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि देवी के दिल में छेद थे, वहीं करण ने अब देवी को 'फाइटर' बुलाते हुए पूरी स्थिति समझाई। करण ने बताया कि हमें उसके जन्म के तुरंत बाद ओपन-हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था। अभिनेता ने कहा वह सबसे छोटी और सबसे पहली फाइटर है।
कैसे संभले करण और बिपाशा?
इंटरव्यू में करण ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने और बिपाशा ने ऐसे कठिन समय में एक-दूसरे को कैसे संभाला। अभिनेता ने कहा, "हम इसके बारे में देवी के जन्म के तीसरे दिन तक नहीं जानते थे। मैं बस यही कहूंगा कि माता-पिता बनने के लिए एक अलग ताकत और सभी माता-पिता के प्रति सम्मान की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन स्थिति थी।"
शादी के 6 साल बाद बने माता-पिता
बिपाशा और करण की मुलाकात फिल्म 'अलोन' के दौरान हुई थी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के लगभग 6 साल बाद दोनों के घर 2022 में बेटी देवी का जन्म हुआ था।
सुन्न पड़ गए थे करण-बिपाशा
बिपाशा ने पिछले साल इस बारे में पहली बार खुलासा किया था, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया था। अभिनेत्री ने बताया था कि देवी को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (VSD) नामक दिल के रोग का पता चला था। उन्होंने कहा था, "हम एक पागलपन भरे दौर से गुजरे थे। हमने अपने परिवार से इस बारे में चर्चा नहीं की थी और हम बहुत ज्यादा परेशान थे। हम जश्न मनाना चाहते थे, लेकिन हम दोनों सुन्न पड़ गए थे।"
इतनी हो गई है 'फाइटर' की कमाई
'फाइटर' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में करण ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल का किरदार निभाया है। 'फाइटर' में उनके अलावा ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋषभ साहनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने एक शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, अब फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। 'फाइटर' ने अब तक 146.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।