
करण की धर्मा प्रोडक्शंस ने वायकॉम 18 के साथ अपनी सभी फिल्मों के लिए की पार्टनरशिप
क्या है खबर?
करण जौहर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। पर्दे के पीछे किसी फिल्म को खूबसूरत बनाने का आइडिया करण जैसे निर्माताओं के पास ही होता है।
उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने अबतक बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
अब खबर सामने आ रही है कि करण की धर्मा प्रोडक्शंस ने 'वायकॉम 18' के साथ अपनी आगामी सभी फिल्मों के लिए पार्टनरशिप कर ली है।
बयान
यह आज के समय की सबसे बड़ी डील है- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली सभी फिल्मों के लिए वायकॉम 18 के साथ साझेदारी की है।
सूत्र ने खुलासा किया, "यह आज के समय की सबसे बड़ी डील कही जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वायकॉम 18 ने धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी सभी फिल्मों के वितरण अधिकार हासिल कर लिए हैं। धर्मा प्रोडक्शंस और लाइका प्रोडक्शंस के बीच साझेदारी नहीं हो पाने के बाद वायकॉम 18 के साथ साझेदारी की गई है।"
जानकारी
करण को थी बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश
सूत्र ने बताया कि करण को अपने प्रोडक्शन के साथ साझेदारी करने के लिए किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश थी। ऐसे में वायकॉम 18 उन सभी कसौटी पर खरा उतरा जिसके कारण यह समझौता संपन्न हो पाया।
हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करण की धर्मा प्रोडक्शंस और साउथ का बड़ा प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस साथ मिलकर बड़े बजट की फिल्मों के निर्माण पर काम करेंगे।
हालांकि, किसी कारणवश यह डील नहीं हो पायी।
सूचना
करण ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ की थी साझेदारी
इससे पहले धर्मा प्रोडक्शंस ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ साझेदारी की थी, लेकिन फॉक्स स्टार स्टूडियोज का डिज्नी के साथ विलय होने के बाद यह पार्टनरशिप खत्म हो गई थी।
इसके बाद उनकी साझेदारी में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आखिरी फिल्म थी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ पार्टनशिप खत्म होने के बाद करण की लाइका प्रोडक्शंस के साथ भी डील नहीं हो पायी थी।
अब उम्मीद है कि करण वायकॉम 18 के साथ मिलकर कई सफल फिल्मों का निर्माण करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण
करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं।
वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर और आलिया भट्ट को अहम भूमिकाओं में देखा जा सकता है।
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और 'दोस्ताना 2' के प्रोजेक्ट पर भी वह काम कर रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म 'मिस्टर लेले' और 'रणभूमि' के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।