Page Loader
'हुनरबाज' के प्रतिभागी बृजवासी ब्रदर्स को करण ने दिया फिल्म में गाने का ऑफर
बृजवासी ब्रदर्स को करण ने दिया फिल्म में गाने का ऑफर

'हुनरबाज' के प्रतिभागी बृजवासी ब्रदर्स को करण ने दिया फिल्म में गाने का ऑफर

Feb 27, 2022
12:12 pm

क्या है खबर?

कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'हुनरबाज' को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो को परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और फिल्ममेकर करण जौहर जज कर रहे हैं। आए दिन प्रतिभागी अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अब इस शो में बृजवासी ब्रदर्स ने अपनी गायिकी का लोहा मनवाया है। करण बृजवासी ब्रदर्स की गायिकी से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी अगली फिल्म में गाने का ऑफर दे दिया है।

टॉप-12

बृजवासी ब्रदर्स ने टॉप-12 में बनाई जगह

ऑडिशन राउंड से ही बृजवासी ब्रदर्स ने लगातार जजों को प्रभावित किया है। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से टॉप-12 में जगह बनाई है। शो के हालिया एपिसोड में बृजवासी ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के लिए ने उन्‍हें सभी जजों की तरफ से स्‍टैंडिंग ओवेशन भी मिला। अपने आप को खुशकिस्‍मत समझते हुए बृजवासी ब्रदर्स ने इसके लिए करण का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सभी जजों से अपना सर्वश्रेष्‍ठ परफॉर्मेंस देने का वादा किया है।

बयान

बृजवासी ब्रदर्स के परफॉर्मेंस पर करण ने क्या कहा?

बृजवासी ब्रदर्स के परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर करण ने कहा, "मुझे आज आपका परफॉर्मेंस बहुत अच्‍छा लगा। आप जिस तरह से गाते हैं, वो आपके अंदर की भावनाओं को बाहर लेकर आता है। मैंने टेलीविजन पर ऐसा परफॉर्मेंस शायद ही पहले कभी देखा होगा।" करण ने बताया कि वह अपने संगीत के जानकार दोस्तों को उनका गाना सुनने के लिए कहेंगे। अब किस फिल्म में बृजवासी ब्रदर्स को गाने का मौका मिलेगा, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।

परिचय

जानिए कौन हैं बृजवासी ब्रदर्स

बृजवासी ब्रदर्स में हेमंत, अजय, होशियार और चेतन का नाम शामिल है। इनके पिता हुकुमचंद बृजवासी भी एक गायक हैं। बृजवासी ब्रदर्स का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ है। ये सभी भाई अपने पिता हुकुमचंद को अपना गुरु मानते हैं। बृजवासी ब्रदर्स में हेमंत सभी से बड़े हैं और उन्होंने सिंगिंग शो 'राइजिंग स्टार 2' का खिताब भी जीता है। इन सभी भाइयों को बचपन से ही गायिकी का शौक है।

हुनरबाज

इस प्रकार के हुनरबाज दिखा रहे अपनी प्रतिभा

यह शो देश के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। इस शो में कई प्रकार के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का मौका मिला है। शो में गायकों, नृत्यकारों, स्टंटमैन, हास्य कलाकारों और जादूगरों की जादूगरी हमें देखने को मिली है। यह शो ऐसे कलाकारों को एक पैन इंडिया मंच मुहैया करा रहा है। निश्चित रूप से यह नई प्रतिभाओं के लिए अच्छा मौका है।

वर्कफ्रंट

करण की आने वाली फिल्में

करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। इस फिल्म के हीरो अभिनेता विक्की कौशल हैं। करण 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। वह फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

करण नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ही अभिनेत्री आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर को बॉलीवुड में लॉन्च किया है।