करण कुंद्रा बने नए घर के मालिक, करोड़ों में है कीमत
टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता करण कुंद्रा अक्सर किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। अब करण ने मुंबई के बांद्रा में समुद्र किनारे आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अभिनेता ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने आलीशान घर में प्रवेश किया है। करण की नए घर की पूजा किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पूजा करते नजर आए करण कुंद्रा
फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आएंगे करण
इन दिनों करण फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, करण कुंद्रा, शिबानी बेदी और अनिल कपूर के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी कर रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। एकता कपूर ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है।