करण जौहर की बतौर निर्देशक हुई वापसी, रणवीर और आलिया की इस फिल्म को करेंगे डायरेक्ट
'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी सदाबहार फिल्में तो आपने जरूर देखी होंगी। बता दें, इन फिल्मों का निर्देशन करण जौहर द्वारा किया गया था। फिल्में बनाना और दर्शकों का मनोरंजन करना करण का सपना है, जिसे वह हमेशा जीते रहना चाहते हैं, हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने फिल्मों को डायरेक्ट करना बंद कर दिया था। परंतु अब, उन्होंने बतौर निर्देशक एक बार फिर वापसी करने का एलान किया है।
सात साल बाद इस फिल्म के जरिए करेंगे वापसी
करण ने आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था। फिल्म के गाने और डायलॉग्स को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था, हालांकि इस फिल्म के बाद करण ने निर्देशन से ब्रेक ले लिया और बतौर निर्माता फिल्मों से जुड़े रहे। अब पूरे सात साल बाद करण, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं।
वीडियो में दिखाई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की झलक
करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो की शुरुआत, करण के निर्देशन में बनी फिल्मों से होती है, वहीं अंत में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की झलक दिखाई जाती है। वीडियो में करण, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से रणवीर सिंह और आलिया भट्टी की झलक दिखाते हुए बताैर निर्देशक अपनी वापसी का एलान करते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'?
रणवीर और आलिया भट्ट की रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमें जहां रणवीर, रॉकी का किरदार निभाएंगे, वहीं आलिया, रानी की भूमिका में पर्दे पर दिखेंगी। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसका संगीत प्रीतम ने दिया है, जबकि इसके लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'मर्दों वाली बात' के बाद शबाना और धर्मेंद्र दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। शबाना और धर्मेंद्र, आलिया के दादा-दादी की भूमिका निभाएंगे, वहीं जया, रणवीर की दादी की भूमिका में दिखेंगी।
'किसी का भाई किसी की जान' से होगी टक्कर
अगले साल अप्रैल में बॉलीवुड की कई फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इस लिहाज से करण की फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अभिनेता शाहिद कपूर की 'बुल' 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी। इसी तारीख को वरुण धवन की 'बवाल' सिनेमाघरों में आ रही है। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है।
करण जौहर की आगामी फिल्में
करण के खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'तख्त', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'स्क्रू ढीला' जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी हालिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को अच्छी सफलता मिली थी।