Page Loader
करण जौहर लाएंगे कटरीना कैफ और विक्की कौशल को पहली बार पर्दे पर साथ?

करण जौहर लाएंगे कटरीना कैफ और विक्की कौशल को पहली बार पर्दे पर साथ?

Jun 06, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार कटरीना कैफ अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से उनका नाम विक्की कौशल के साथ काफी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, ये दोनों ही सितारे किसी भी फिल्म में एक दूसरे के साथ काम करते नहीं दिखे हैं। लेकिन अपने रिश्ते को लेकर दोनों सुर्खियों में रहने लगे हैं। अब करण जौहर ने इन दोनों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

पसंदीदा

एक साथ अच्छे लगते हैं कटरीना और विक्की

दरअसल, हाल ही में अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में बात करते हुए करण ने कहा, "कटरीना और विक्की कौशल मुझे साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। मैं अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 में इन दोनों को साथ जरूर लाऊंगा।" वैसे, जहां एक ओर अक्सर इनके लव अफेयर्स की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। वहीं इनका कहना है कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

रिश्ता

सलमान और रणबीर के साथ भी जुड़ चुका है कटरीना का नाम

विक्की कौशल से पहले कटरीना का नाम इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के साथ जुड़ चुका है। लंबे समय तक रिलेनशिप में रहने के बाद आखिरकार दोनों की राहें उस समय अलग हो गईं जब कटरीना की जिंदगी में रणबीर कपूर की एंट्री हुई। सलमान के बाद कटरीना करीब छह सालों तक रणबीर के साथ रिलेशनशिप में रहीं। इन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को दुनिया से नहीं छिपाया। हालांकि, 2016 में इनका रिश्ता भी खत्म हो गया।

जानकारी

हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे विक्की कौशल

विक्की कौशल लंबे समय तक हरलीन सेठ के साथ रिश्ते में रह चुके हैं। बीते वर्ष ही इनके अलग होने की खबरें मीडिया में आने लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कई लोगों ने कटरीना और विक्की कौशल की नजदीकियों को इनके ब्रेकअप का कारण माना है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं कटरीना और विक्की

कटरीना के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित फिल्म और अली अब्बास जफर सुपरहीरो ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उन्हें सुपरहिरोइन वाले अवतार में देखा जा सकता है। वहीं विक्की कौशल इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही आगामी मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर काफी चर्चा में बने हैं।