Page Loader
करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर जारी, इस दिन ZEE5 पर होगी रिलीज 
वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@sikhyaent)

करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर जारी, इस दिन ZEE5 पर होगी रिलीज 

Jul 24, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' को लेकर चर्चा में हैं। करण जानी-मानी निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह सीरीज बना रहे हैं। इस सीरीज में राघव जुयाल और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका नजर आएंगे। कृतिक कामरा भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं। अब 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है। इसमें राघव और कृतिका गुत्थी सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।

ग्यारह ग्यारह

उमेश बिष्ट ने किया है निर्देशन 

उमेश बिष्ट 'ग्यारह ग्यारह' के निर्देशक हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है। ZEE5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'क्या समय की चूक से अनसुलझे अपराधों का खुलासा हो सकता है?' राघव इस सीरीज के जरिए दूसरी बार करण के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किल' के लिए साथ आए थे।

ट्विटर पोस्ट

वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर आया सामने