Page Loader
सलमान को 'कुछ कुछ होता है' की कहानी सुनाते हुए बेहद घबरा गए थे करण जौहर
करण जौहर ने सलमान के लिए लिखा भावुक नोट

सलमान को 'कुछ कुछ होता है' की कहानी सुनाते हुए बेहद घबरा गए थे करण जौहर

Dec 27, 2023
02:11 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अमन का किरदार कई अभिनेताओं ने ठुकरा दिया था। आखिर में यह किरदार सलमान खान ने निभाया था। सलमान के जन्मदिन के मौके पर करण ने उनके लिए एक भावुक नोट लिखकर फिल्म में उनके शामिल होने का किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे सलमान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाते हुए वह बेहद घबराए हुए थे। अब 25 साल बाद दोनों दोबारा साथ में काम करने जा रहे हैं।

मुलाकात

जब पार्टी में गुमसुम खड़े थे करण जौहर

करण ने सलमान की एक तस्वीर के साथ लिखा, '25 साल पहले एक पार्टी में मैं गुम सा खड़ा था। एक बड़ा सुपरस्टार आया और मुझसे पूछा कि मैं कोने में क्यों खड़ा हूं। मैंने उन्हें बताया कि एक किरदार के लिए कई अभिनेताओं ने मुझे मना कर दिया है। उनकी बहन मेरी करीबी थीं। उन्होंने मुझे बताया कि बहन ने उन्हें मेरी फिल्म के बारे में कई बार बताया है और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा है।'

स्क्रिप्ट 

बेहद घबराए हुए थे करण

करण ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझे अगले दिन फिल्म की कहानी सुनाने के लिए बुलाया। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे उन्हें इसकी स्क्रिप्ट सुनाने का भी मौका मिलेगा। मन में प्रार्थना के साथ मैं उन्हें कहानी सुनाने गया। पहला हिस्सा मैंने ऐसे सुनाया जैसे मेरी जिंदगी उस पर निर्भर करती हो। इंटरवल में उन्होंने मेरी ओर देखा, मेरा गला सूख रहा था। उन्होंने मुझे पानी दिया।'

हामी

आधी कहानी सुनकर ही सलमान ने कर दी 'हां'

करण ने आगे बताया कि सलमान ने दूसरा हिस्सा सुने बिना ही फिल्म के लिए हामी भर दी। उन्होंने कहा कि वह मेरे पिता से प्यार करते हैं और अगर उन्होंने फिल्म नहीं की, तो उनकी बहन उन्हें मार डालेंगी। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने पिता के अच्छे कामों और अलवीरा का शुक्रगुजार हूं कि मुझे सबसे सही अमन और मेरी डेब्यू फिल्म में सलमान मिले। इस तरह के भाव और कहानियां आज के समय में नहीं मिलती हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

करण ने सलमान के लिए लिखा पोस्ट

अगली फिल्म 

'द बुल' में साथ काम कर रहे हैं करण और सलमान

करण ने सलमान को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि दोनों 25 साल बाद फिर से फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि सलमान और करण ने फिल्म 'द बुल' के लिए हाथ मिलाया है। 'द बुल' 1988 में हुए भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति को बचाकर अपना दमखम दिखाया था। 'शेरशाह' के निर्देशक विष्यु वर्धन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।