Page Loader
करण ने किया नई फिल्म का ऐलान, खरीदे सुपरहिट मलयालम फिल्म 'हृदयम' के राइट्स
करण जौहर ने खरीदे सुपरहिट मलयालम फिल्म 'हृदयम' के राइट्स

करण ने किया नई फिल्म का ऐलान, खरीदे सुपरहिट मलयालम फिल्म 'हृदयम' के राइट्स

Mar 25, 2022
06:17 pm

क्या है खबर?

बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने का चलन जोरों पर है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। दरअसल, करण जौहर ने सफल मलयालम फिल्म 'हृदयम' का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म का ऐलान करते हुए करण ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।

घोषणा

हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में आएगी फिल्म

करण ने ट्वीट किया, 'मैं आपके साथ इस खबर को साझा करते हुए बेहद अच्छा और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि 'धर्मा एंटरटेनमेंट' और 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज' ने मलयालम फिल्म 'हृदयम' को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।' हालांकि, इस फिल्म के रीमेक से कुछ फैंस खुश हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि करण कहानी लिखना भूल गए हैं, इसलिए बस रीमेक लेकर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए करण का पोस्ट

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

करण ने इससे पहले हिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीदे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की थी कि हिंदी रीमेक का नाम 'सेल्फी' रखा गया है, जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म

जानिए फिल्म 'हृदयम' के बारे में

मलयालम फिल्म 'हृदयम' की कहानी विनीथ श्रीनिवासन ने लिखी थी और श्रीनिवासन ही इसके निर्देशक थे। फिल्म का निर्माण विशाख सुब्रमण्यम की निर्माण कंपनी 'मेरीलैंड सिनेमाज' ने किया था। फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल, कल्याणी प्रियदर्शन और दर्शन राजेंद्रन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। 2022 में आई इस रोमांस ड्रामा फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी सराहना मिली थी।

लॉन्चिंग

'K.G.F: 2' का ट्रेलर भी लॉन्च करने वाले हैं करण

पीरियड एक्शन फिल्म 'K.G.F: 2' भी खूब चर्चा में है। सुपरस्टार यश अभिनीत इस फिल्म में बॉलीवुड से संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आने वाली हैं। खास बात यह है कि इस इस फिल्म का ट्रेलर निर्माता-निर्देशक करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं। बेंगलुरु में ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट को और भव्य बनाने के लिए इससे निर्माता-निर्देशक करण जौहर को जोड़ा गया है, जो इस इवेंट को होस्ट करेंगे। 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है।

फिल्में

ये फिल्में भी लेकर आ रहे करण

करण आजकल फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। वह 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। करण फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह अपनी पहली एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी लेकर आ रहे हैं।