आलिया, वरुण के बाद अब इस स्टारकिड को लॉन्च करने की तैयारी में करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर पर हमेशा से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि कहीं ना कहीं ये आरोप सही भी होते दिखते हैं। हालिया रिपोर्ट् तो कुछ ऐसा ही कह रही है। दरअसल, करण, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे स्टारकिड्स को लॉन्च करने के बाद एक और बी-टाउन के किड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ये स्टारकिड कोई और नहीं विंदु दारा सिंह के बेेट हैं।
फतेह से मिले करण- सोर्स
खबरें थीं कि 'दोस्ताना 2' में विंदु के बेटे फतेह रंधावा नज़र आ सकते हैं। लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बन पाई और करण ने जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ दूसरे लीड के लिए लक्ष्य के नाम का ऐलान किया। अब करण के धर्मा प्रोड्क्शन के सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि करण, फतेह से मिले हैं और उन्हें लगता है कि स्टारकिड में वरुण और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह ही क्षमता है।
मेरे बेटे ने की काफी मेहनत- विंदु
वहीं, फतेह के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके पिता विंदु ने कहा था, "फतेह ने पिछले चार सालों में काफी मेहनत की है और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है।" विंदु ने यह भी कहा था कि उनका बेटा पूरी तरह से तैयार है।
देखें विंदु का इंस्टाग्राम पोस्ट
कौन हैं फतेह रंधावा?
फतेह, विंदु और उनकी पूर्व पत्नी फराह नाज़ के बेेट हैं। फतेह, मशहूर पहलवान, अभिनेता/राजनेता दारा सिंह के पोते हैं।बता दें की फतेह मशहूर अभिनेत्री तब्बू के भांजे हैं। फराह और तब्बू बहनें हैं।
इन स्टारकिड्स को भी करण करेंगे लॉन्च
बता दें कि फतेह के अलावा करण के शाहरुख के बच्चों को भी लॉन्च करने की खबरें हैं। करण खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सुहाना खान और आर्यन खान को वह खुद ही लॉन्च करेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि आर्यन, करण को 'तख्त' में असिस्ट करने वाले हैं। वहीं, सुहाना के डेब्यू की खबरें लंबे समय से हैं। देखना होगा कि करण सुहाना को कब लॉन्च करते हैं।