Page Loader
करण जौहर करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका, अगले 12 महीने में लेकर आ रहे 7 फिल्में 
करण जौहर अगले 12 महीने में लेकर आएंगे 7 फिल्में (तस्वीर: इंस्टा/@karanjohar)

करण जौहर करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका, अगले 12 महीने में लेकर आ रहे 7 फिल्में 

लेखन मेघा
Jun 06, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, जिनके बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने कई यादगार फिल्में बनाई हैं। 7 साल बाद करण बतौर निर्देशक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान करण ने अपने सहयोगियों के साथ कई फिल्मों की योजना तैयार की थी और अब ऐसा पहली बार होगा जब 12 महीनों में उनकी 7 फिल्में आएंगी।

विस्तार

करण की कौन-सी 7 फिल्में होंगी रिलीज?

करण 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शामिल है। इन फिल्मों में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'मेरे महबूब मेरे सनम', सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना अभिनीत 'योद्धा', अक्षय कुमार की सी शंकरन नायर की बायोपिक और सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' भी हैं। काजोल और इब्राहिम खान की 'सरजमीं' और जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर और मिसेज माही' भी सूची में शामिल है।

विस्तार

ज्यादातर फिल्में सिनेमाघर में देंगी दस्तक

पिंकविला को फिल्मों से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी फिल्में अगले 12 महीनों में रिलीज की जाएंगी। इसमें 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी तो बाकी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। सूत्र के मुताबिक, पहले 'सरजमीं' के भी सीधे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब इसके भी सिनेमाघर में रिलीज होने की पुष्टि हो गई है।

विस्तार

'योद्धा' की रिलीज पर हो रहा विचार

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 27 जुलाई और 'मेरे महबूब मेरे सनम' 25 अगस्त को रिलीज होगी तो 'योद्धा' की रिलीज पर विचार हो रहा है। सूत्र ने कहा, "'योद्धा' को सितंबर में रिलीज करना था, लेकिन 'जवान' की वजह से इसकी तारीख में बदलाव होगा। करण कुछ फिल्मों की रिलीज में फेरबदल का सोच रहे हैं, जिसके आधार पर अन्य फिल्मों की रिलीज का फैसला होगा।" 'शंकरन बायोपिक' और 'सरजमीं' को 2024 में रिलीज करने की तैयारी है।

विस्तार

इन 7 फिल्मों पर अभी चल रहा काम

धर्मा में के पास 7 और फिल्में हैं, जिन पर काम हो रहा है। इनमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति की 'परियेरुम पेरुमल' की रीमेक और शशांक खेतान की फिल्म शामिल है। करण भी एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं, वहीं विष्णु वर्धन की अगली फिल्म में सलमान खान नजर आ सकते हैं। संदीप मोदी ने धर्मा के साथ 2 फिल्मों का करार किया है, जबकि वासन बाला और नीरज घायवान साल के अंत में शूटिंग शुरू करेंगे।

जानकारी

'रॉकी और रानी...' में दिखेंगे ये सितारे

करण ने 25 मई को अपने 51वें जन्मदिन के मौके पर पारिवारिक ड्रामे से भरपूर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला लुक साझा किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन सहित कई सितारे नजर आएंगे।