करण जौहर, सोनी जैसे निर्माताओं ने ठुकराई थी 'OMG 2', तब अक्षय कुमार ने मिलाया हाथ
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया था। निर्माता और फिल्म के कलाकार सेंसर बोर्ड के इस फैसले से निराश हैं क्योंकि फिल्म किशोरों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अब निर्देशक अमित राय ने फिल्म को निर्माता न मिलने पर भी बात कही है।
बड़े निर्माताओं ने ठुकरा दी थी 'OMG 2'
ई टाइम्स से बातचीत में निर्देशक अमित राय ने बताया कि वह यह स्क्रिप्ट लेकर कई बड़े निर्माताओं के पास गए थे, लेकिन किसी ने यह फिल्म स्वीकार नहीं की। अमित ने बताया कि यह स्क्रिप्ट लेकर वह सोनी, करण जौहर, आशुतोष गोवारिकर और कई निर्माताओं के पास गए थे। सभी ने इसे खारिज कर दिया था। आखिर में अक्षय ने फिल्म पर पैसा लगाने की हिम्मत दिखाई और उनका सहयोग किया।
अक्षय कुमार ने समझी फिल्म की अहमियत
अक्षय के बारे में अमित ने कहा, "स्क्रिप्ट को लेकर उनके काफी खुले विचार थे। उनका कहना था कि यह फिल्म बननी चाहिए। उनकी वजह से हम आज भी मजबूती से खड़े हैं, वरना OMG 2 कभी नहीं बन पाती। मैं अश्विन वर्दे, विपुल शाह और राजेश बह्ल से मिला था। उनके जरिए मैं अक्षय से मिला। मैं उन तक नहीं पहुंचता, तो यह स्क्रिप्ट किसी कोने में पड़ी होती।"
सेंसर बोर्ड पर भड़के अमित
सेंसर बोर्ड पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वे लोग फिल्म को सर्टिफिकेट ही नहीं देना चाहते थे। इसे उन्होंने रिवाइजिंग कमिटी में भेज दिया था। अब जब खुद जनता U/A सर्टिफिकेट की मांग कर रही है, तो इसे वे क्यों नहीं संशोधित कर सकते हैं? इससे पहले अक्षय ने भी तंज कसते हुए कहा था कि यह पहली A सर्टिफिकेट फिल्म है, जो किशोरों के लिए बनाई गई है।
सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता बताती है फिल्म
पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद 'OMG 2' ने धीमे-धीमे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी है। 'गदर' की जबरदस्त दीवानगी के बीच फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। यह फिल्म बच्चों और किशोरों के लिए सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता का संदेश देती है। यही वजह है कि दर्शक भी फिल्म के लिए U/A सर्टिफिकेट की मांग कर रहे हैं, जिससे फिल्म अपने सही दर्शक वर्ग तक पहुंच सके।