करण जौहर का 'शोटाइम' नेपोटिज्म पर होगा आधारित, 'कॉफी विद करण' की भी जल्द होगी वापसी
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता करण जौहर अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के लिए भी काफी मशहूर हैं, वहीं बीते साल उन्होंने अपने नए शो 'शोटाइम' का ऐलान किया था।
अब इस शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद दर्शक उत्सुक हो गए हैं।
दरअसल, कहा जा रहा है कि 'शोटाइम' बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर आधारित होगा।
विस्तार
कंगना ने लगाया था जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप
जौहर पर अक्सर ही नेपोटिज्म का आरोप लगता है, जिसकी शुरुआत कंगना रनौत ने की थी।
दरअसल, 2005 में अभिनेत्री 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने जौहर को नेपोटिज्म के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
इसके बाद से ही यह शब्द हर किसी की जुबान पर चढ़ गया और बॉलीवुड में अक्सर ही सही-गलत कारणों के लिए इसका इस्तेमाल होने लगा।
अब आए दिन नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री में बहस छिड़ जाती है।
विस्तार
डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा बहुत कुछ नया
काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल के ट्रेलर' लॉन्च के मौके पर डिज्नी+ हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने 'शोटाइम' के बारे में यह जानकारी दी।
बनर्जी से पूछा गया था कि 'ताजा खबर' और 'द नाइट मैनेजर' की सफलता के बाद वह क्या नया लाने की तैयारी में हैं।
इस पर उन्होंने बताया कि वह इस साल को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इसकी शुरुआत अच्छी हुई और अब बहुत कुछ नया आने वाला है।
बयान
'कॉफी विद करण' की जल्द शुरू होगी शूटिंग
बनर्जी ने कहा, "इस साल अब हमारे पास बहुत कुछ खास है। साल की शुरुआत ताजा खबर के साथ हुई तो अब द नाइट मैनेजर का अलगा सीजन आएगा। इसके बाद जौहर कॉफी विद करण के नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। वह जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे।"
उन्होंने कहा, "जौहर इसके अलावा हमारे लिए एक और दिलचस्प शो शोटाइम लेकर आ रहे हैं, जो बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में होगा।"
विस्तार
पिछले साल हुई थी 'शोटाइम' की घोषणा
जौहर ने पिछले साल सितंबर में 'शोटाइम' की घोषणा की थी। जौहर ने कहा था कि यह शो भारत के मनोरंजन उद्योग के सबसे बड़े रहस्यों से पर्दा उठाएगा।
इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'बॉलीवुड सपनों की धरती है, ऐसे सपने जो खुली आंखों से देखे जाते हैं। शोटाइम एक ड्रामा सीरीज है, जिसमें पावर के लिए पर्दे के पीछे होने वाले झगड़ों को दिखाया जाएगा।'
वर्कफ्रंट
करण 7 साल बाद कर रहे निर्देशन में वापसी
जौहर 2007 में अपने निर्देशन में बनी 'ऐ दिल है मुश्किल' लेकर आए थे और इसके बाद उनकी किसी फिल्म ने पर्दे पर दस्तक नहीं दी।
अब वह 7 साल बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, जो 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी तो धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं।