
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का आखिरी शेड्यूल होगा बेहद दिलचस्प, जानिए क्यों
क्या है खबर?
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि करण जौहर इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
अब करण अपनी टीम के साथ फिल्म के आखिरी शेड्यूल को पूरा करने के लिए रवाना हो चुके हैं, जो बेहद दिलचस्प होने वाला है।
दरअसल, फिल्म के एक रोमांटिक गाने के जरिए वह दिवगंत फिल्मकार यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देंगे।
करण
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम का एक वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू। एक ऐसी फिल्म जिसे मैंने 7 साल बाद निर्देशित किया है। एक ऐसे गाने की शूटिंग, जिससे मैं अब तक के सबसे पसंदीदा फिल्मकार को श्रद्धांजलि दूंगा। अब और नहीं कहूंगा।'
फिल्म 28 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Last schedule of #RockyAurRaniKiPremKahani. It is around a song that is a homage to #KaranJohar’s favourite filmmaker. pic.twitter.com/5xmSlWTNVB
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) February 27, 2023