Page Loader
'पठान' ने किया साबित, ट्रोलिंग और बॉयकॉट फिल्म जगत में मिथक- करण जौहर
करण जौहर ने 'पठान' से लिए सबक (तस्वीर: ट्विटर/@@iamsrk)

'पठान' ने किया साबित, ट्रोलिंग और बॉयकॉट फिल्म जगत में मिथक- करण जौहर

Jan 29, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान की 'पठान' के साथ ही बॉलीवुड की खुशियां लौट आई हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसके लिए भारी भीड़ उमड़ी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म जगत का हर एक शख्स इस फिल्म की सफलता का जश्न मना रहा है। निर्देशक करण जौहर ने भी फिल्म की सफलता से मिले कई सबक और बॉलीवुड से जुड़े मिथकों का जिक्र किया है।

खबर

करण ने इंस्टाग्राम पर जताई खुशी

करण 'पठान' की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म ने इंडस्ट्री में मौजूद कई मिथकों को तोड़ा है और पहले की तरह फिल्म बनाने की शिद्दत और एक बेहतरीन फिल्म के अलावा कुछ और नहीं चाहिए। अपनी खुशी जताने के साथ ही उन्होंने शाहरुख, सिद्दार्थ आनंद, दीपिका पादुकोण, सलमान खान और जॉन अब्राहम को बधाई भी दी। फिल्म की तारीफ के बहाने उन्होंने ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा।

बयान

ट्रोलिंग, बहिष्कार की धमकियां 'पठान' के आगे फेल- करण

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर 'पठान' का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'एक बेहतरीन फिल्म के अलावा कुछ मायने नहीं रखता है। भारी प्रमोशन, ट्रोलिंग का डर, बहिष्कार की धमकियां सिर्फ मिथक हैं, जिनमें एक इंडस्ट्री के तौर पर हम विश्वास करते आए हैं। इन सबका कोई मतलब नहीं है, जब 'पठान' जैसी फिल्म सबको एक बार में किनारे कर देती है। हमें फिल्म बनाने की पुराने जमाने की शिद्दत की जरूरत है।"

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने भी जताई थी खुशी

इससे पहले आलिया भट्ट ने भी 'पठान' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि प्यार हमेशा जीतता है। आलिया और करण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली शख्सियतों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ने ही काफी नफरत का सामना किया है। 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के बाद नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर दोनों ही सितारों को काफी भला-बुरा कहा गया था।

पठान

दुनियाभर में छाई 'पठान'

'पठान' तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने में सफल रही है। फिल्म के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों की रिपोर्ट्स से यह खुलासा हुआ है। पहले दिन इसने दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 235 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी फिल्म की इस सफलता से अभिभूत हैं।

करण जौहर

आलिया-रणवीर की फिल्म से निर्देशन में वापसी कर रहे करण

करण ने आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था। इस फिल्म के बाद करण ने निर्देशन से ब्रेक ले लिया और बतौर निर्माता फिल्मों से जुड़े रहे। अब पूरे सात साल बाद करण रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।