
करण जौहर की 'शो टाइम' की रिलीज तारीख आई सामने, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज 'शो टाइम' का ऐलान किया था।
इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज जैसे सितारे भी सीरीज का हिस्सा हैं।
अब 'शो टाइम' की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है। इसका प्रीमियर 15 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
शो टाइम
'शो टाइम' उतारेगी बॉलीवुड का मुखौटा
'शो टाइम' का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर लिखी है।
करण ने 20 दिसंबर को 'शो टाइम' का पहला वीडियो साझा किया था, जिसमें इमरान पहली बार मौनी के साथ इश्क फरमाते नजर आए।
नसीरुद्दीन की अदाकारी भी हमेशा की तहर वाकई काबिले-तारीफ है।
'शो टाइम' की कहानी बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया पर आधारित है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'शो टाइम' की रिलीज तारीख आई सामने
New series #Showtime premieres March 15th on @DisneyPlusHS.#MihirDesai #SumitRoy @architkumar1 #KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0@Dharmatic_
— CinemaRare (@CinemaRareIN) December 27, 2023
Ft. #NaseeruddinShah @emraanhashmi @MahimaMakwana_ @RoyMouni @RK1610IsMe @shriya1109 & @ActorVijayRaaz. pic.twitter.com/3yFgN3wcX2