Page Loader
'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर जारी, करण जौहर के रियलिटी शो में नजर आएंगे ये सितारे 

'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर जारी, करण जौहर के रियलिटी शो में नजर आएंगे ये सितारे 

May 30, 2025
01:53 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो एक दिलचस्प रियलिटी शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'द ट्रेटर्स' है। खास बात यह है कि सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो की मेजबानी करण जौहर करने वाले हैं। 'द ट्रेटर्स' हिट अमेरिकी शो का हिंदी संस्करण है, जिसको अब तक 30 से ज्यादा देशों में 35 से ज्यादा बार रीमेक किया गया है। अब निर्माताओं ने 'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो बेहद दमदार है।

सितारे

शो में दिखेंगे ये सितारे

'द ट्रेटर्स' में पूरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन और लक्ष्मी मांचू जैसे सितारे नजर आएंगे। रफ्तार, एलनाज नोरौजी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोतीवाला भी इसका हिस्सा हैं। 'द ट्रेटर्स' का प्रीमियर 12 जून, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिसमें हर गुरुवार रात 8 बजे एक नया एपिसोड प्रसारित होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट