Page Loader
डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा करण जौहर का नया शो 'शोटाइम'
हॉटस्टार पर आएगा करण का शो 'शोटाइम'

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा करण जौहर का नया शो 'शोटाइम'

Sep 10, 2022
08:36 pm

क्या है खबर?

करण जौहर 'कॉफी विद करण 7' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अब तक कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं। अभी यह सीजन खत्म भी नहीं हुआ है कि मेकर्स ने इसके अगले सीजन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही हॉटस्टार ने करण के एक नए शो 'शोटाइम' का ऐलान भी किया है। कहा जा रहा है कि इस शो में भी करण बॉलीवुड के कई बड़े राज से पर्दा उठाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

करण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके दी जानकारी

करण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'शोटाइम' की घोषणा की है। करण द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बॉलीवुड फिल्मों की झलक दिखी है। यह एक फिक्शन ड्रामा सीरीज होगी। D23 एक्सपो के एक ग्लोबल इवेंट में हॉटस्टार ने करण के शो 'शोटाइम' का ऐलान करके दर्शकों को सरप्राइज दिया है। इस शो को करण के अलावा अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए करण जौहर का पोस्ट

बयान

सीरीज 'शोटाइम' मनोरंजन जगत के बड़े रहस्यों से पर्दा उठाएगी- करण जौहर

करण ने अपने नए शो को लेकर भावनाएं भी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा, "प्रतिष्ठित D23 एक्सपो में घोषित किए गए हमारे नए प्रोजेक्ट के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ जुड़कर मैं उत्साहित हूं। मेरे प्रिय शो 'कॉफी विद करण' के एक और रोमांचक सीजन के अलावा एक बिल्कुल नई धर्मा प्रोडक्शन सीरीज 'शोटाइम' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो भारत के मनोरंजन जगत के सबसे बड़े रहस्यों से पर्दा उठाएगी।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण एक होस्ट के रूप में काफी सफल रहे हैं। उन्होंने 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन को भी होस्ट किया था। इस शो का पहला सीजन वूट पर प्रसारित हुआ था।

अन्य प्रोजेक्ट

हॉटस्टार ने वेब सीरीज 'महाभारत' का किया ऐलान

करण के दो शोज के अलावा हॉटस्टार ने वेब सीरीज 'महाभारत' का ऐलान किया है। इस सीरीज को फिल्ममेकर मधु मंटेना प्रोड्यूस करेंगे। यह सीरीज हॉटस्टार पर ही रिलीज होगी। सीरीज महाकाव्य 'महाभारत' पर आधारित है। इसमें धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि 'महाभारत' की कहानी को नए कलेवर में दर्शकों के बीच परोसा जाएगा। इससे पहले मधु 'महाभारत' पर फिल्म बनाने वाले थे।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण जौहर

करण की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। 9 सितंबर को ही उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में आई है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। करण ने हाल ही में आलिया और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग खत्म की है। 'गोविंदा नाम मेरा' भी करण के खाते से जुड़ी है।