ऑनलाइन लीक हुई 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर ने की फिल्म का हिस्सा लीक नहीं करने की अपील
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आज बड़े पर्दे पर आई है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों की मानें तो रिलीज के कुछ घंटे बाद ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं।
इसी बीच रणबीर ने फैंस से फिल्म का हिस्सा लीक नहीं करने की अपील की है।
बयान
कृपया फिल्म के हिस्से को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें- रणबीर
रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह दर्शकों से फिल्म के हिस्से को लीक नहीं करने का अनुरोध कर रहे हैं।
एक इवेंट में वह कहते हुए दिखे, "एक अनुरोध करना चाहता हूं, जो भी थोड़े बहुत फिल्म के हिस्से हैं, कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।"
रणबीर का मानना है कि जो दर्शक फिल्म नहीं देख पाए हैं, वे इसे सिनेमाघरों में देखना पसंद करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रणबीर ने क्या कहा
#RanbirKapoor request to all the fans not to post spoilers who watching #Brahmastra today pic.twitter.com/PIle9WtW2I
— k🚬 (@itsKabir16) September 8, 2022
पायरेसी
इन साइटों पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पायरेसी की शिकार हो गई है। फिल्म का फुल HD वर्जन कई साइट्स पर मुफ्त में उपलब्ध है।
बताया जा रहा है कि फिल्म तमिलरॉकर्स, Movierulz, Filmyzilla, 123movies और टेलीग्राम जैसी साइटों पर लीक हो चुकी है।
ऐसे में अधिकांश लोग फिल्म को मुफ्त में देख लेंगे, जिससे मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। मेकर्स अभी तक भारत में पायरेसी का तोड़ नहीं निकाल पाए हैं।
अपील
कलाकारों की अपील के बावजूद नहीं रुक रही पायरेसी
जब पिछले साल सलमान खान की 'राधे' ऑनलाइन लीक हुई थी, तो उस समय अभिनेता ने लोगों से पायरेसी को रोकनी की अपील की थी।
'KGF: 2' के लीक होने के बाद निर्देशक प्रशांत नील ने कहा था, "पायरेसी के खिलाफ लड़ाई आपसे शुरू होती है। 'KGF 2' को आप तक लाने में आठ साल का खून-पसीना लगा है। आपसे अनुरोध करते हैं कि सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त आप वीडियो ना लें और उसे इंटरनेट पर अपलोड ना करें।"
कार्रवाई
हाल में कोर्ट ने 18 साइटों को ब्लॉक करने का दिया था आदेश
हाल में स्टार इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में ऑनलाइन पायरेसी साइट्स की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर अपील की थी।
कोर्ट ने ऐसी 18 साइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं।
प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
फिल्म
पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी रणबीर-आलिया की जोड़ी
'ब्रह्मास्त्र' में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं।
इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे दिखी।
जहां फिल्म में रणबीर को शिवा की भूमिका में देखा गया, वहीं आलिया ने ईशा का किरदार अदा किया। दोनों की केमिस्ट्री को लोग सराह रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'ब्रह्मास्त्र' रणबीर और आलिया के लिए खास फिल्म है, क्योंकि 2017 में इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। हाल में आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए। अभिनेत्री आलिया जल्द अपने पहले बच्चे की मां भी बनने वाली हैं।