Page Loader
कान्स 2025: करण जौहर की 'होमबाउंड' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, 9 मिनट तक बजी तालियां
'होमबाउंड' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन (तस्वीर: एक्स/@ghaywan)

कान्स 2025: करण जौहर की 'होमबाउंड' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, 9 मिनट तक बजी तालियां

May 21, 2025
07:24 pm

क्या है खबर?

नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। 'होमबाउंड' का प्रीमियर हाल ही में 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म 'होमबाउंड' को लोगों से लगभग 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं।

वीडियो

सामने आया स्क्रीनिंग का वीडियो

'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग फिल्म के अंत में तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण, ईशान और जाह्नवी बेहद भावुक हो गए। वहां मौजूद लोग करण और नीरज की सराहना करते दिख रहे हैं। 'होमबाउंड' के प्रीमियर से पहले फिल्म के तमाम सितारे कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर नजर आए थे। इस दौरान करण और नीरज भी उनके साथ मौजूद थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो