LOADING...
मां हीरू जौहर के जन्मदिन पर भावुक हुए करण जौहर, खोला पुरानी यादों का पिटारा
मां के जन्मदिन पर भावुक हुए करण जौहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

मां हीरू जौहर के जन्मदिन पर भावुक हुए करण जौहर, खोला पुरानी यादों का पिटारा

Mar 18, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की मां हीरू जौहर आज यानी 18 मार्च को अपना 82वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला एक भावुक नोट भी लिखा है। पहली तस्वीर में करण को मां को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तस्वीर में हीरू ने करण को गोद में पकड़ा हुआ है।

नोट

करण ने जताया आभार

करण ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं। मुझे उनके गर्भ में जन्म लेने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं पूरे ब्रह्मांड का आभार जताता हूं। वह मुझे हमेशा यह कहते हुए जमीन पर रखती हैं कि "उन्होंने तुम्हें अवॉर्ड दिया, क्यों?" वह मुझे हमेशा ये सिखाती रहती हैं कि जो कुछ मिल रहा है उसके लिए आभारी रहें, क्योंकि यह किसी दिन दूर हो सकता है।'

पोस्ट

वह मेरी दुनिया हैं- करण  

करण ने आगे लिखा, 'वो मुझे कभी डांटती हैं कि ये तुमने क्या पहन रखा है, तो कभी डांटती हैं कि तुम हमेशा फोन पर लगे रहते हो। लेकिन वह मेरी दुनिया हैं और मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी हैं। लव यू मां।' बता दें कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वो काफी पुरानी हैं। करण के इस पोस्ट पर फिल्म जगत से जुड़े कई सितारों ने उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें