'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का किरदार निभाएंगे KGF स्टार यश? करण जौहर ने किया खंडन
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' लोगों ने पसंद की हो या नहीं, लेकिन इसे साल की चर्चित फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब फिल्म के सीक्वल की कहानी और उसकी स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। खासकर फिल्म में मेल लीड को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। रिपोर्ट्स थीं कि इस भूमिका के लिए 'KGF' स्टार यश से संपर्क किया गया है, जिनका अब खंडन हो चूका है।
करण जौहर ने किया यश से संपर्क करने की खबरों का खंडन
'ब्रह्मास्त्र' के अंत में इसके सीक्वल 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' की घोषणा कर दी गई थी। इसके दूसरे पार्ट में मुख्य किरदार अमृता और देव होंगे। फिल्म के मेल लीड का नाम तय नहीं हुआ है। चर्चा थी कि फिल्म में देव के किरदार के लिए निर्माताओं ने KGF स्टार यश से संपर्क किया है। अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने इन खबरों का खंडन किया है। ई-टाइम्स के अनुसार करण ने कहा कि उन्होंने किसी से कोई संपर्क नहीं किया है।
ऐसे हैं कयास
देव के किरदार के लिए दर्शक रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन के होने के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, चर्चा है कि अपनी ही दूसरी सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' से क्लैश के कारण ऋतिक यह फिल्म नहीं करेंगे।
KGF फ्रैंचाइजी से हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए यश
कन्नड़ फिल्म 'KGF' की अपार सफलता ने यश को हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय कर दिया है। यश की फिल्म 'KGF' 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 'KGF चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ऐसे में प्रशंसक उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' में देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन करण ने ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया।
'ब्रह्मास्त्र 2' में होगी देव और अमृता की कहानी
'ब्रह्मास्त्र 2' के मुख्य किरदार देव और अमृता हैं। चर्चा है कि अमृता का किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी। खास बात यह है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' के निर्माण के लिए डिज्नी ने हाथ बढ़ाया है। इस फिल्म का निर्माण डिज्नी और धर्मा प्रोडक्शन मिल कर करेंगे। अयान 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' की शूटिंग एक साथ करने के बारे में सोच रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' का सिक्वल 2025 में रिलीज होने की चर्चा है।
4 नवंबर को OTT पर आ रही है 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' को बनाने में लंबा वक्त लगा। अयान इस फिल्म की शूटिंग करीब पांच साल में खत्म कर पाए थे। फिल्म के VFX की खूब तारीफ हुई। फिल्म में अयान ने अपनी कल्पनाओं की दुनिया को VFX के जरिए पर्दे पर उतारा है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नजर आए थे। 4 नवंबर को यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।