करण जौहर को पसंद आई 'छावा', लिखा- विक्की कौशल तुम इस फिल्म की धड़कन हो
क्या है खबर?
इन दिनों विक्की कौशल खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल जो मचा रही है।
आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है।
करण ने विक्की की अदाकारी और फिल्म की कहानी की जमकर प्रशंसा की।
बयान
आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने भी फिल्म को बताया शानदार
करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'छावा' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'छावा!!! एक बेहतरीन फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए बधाई हो। विक्की कौशल शानदार हैं। आप हर दृश्य की आत्मा और दिल की धड़कन हो। अक्षय खन्ना बहुत बढ़िया। लक्ष्मण उतेकर को भी बधाई।'
करण से पहले आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी फिल्म 'छावा' की तारीफ कर चुके हैं।
इसमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Chaava #KaranJohar #VickyKaushal pic.twitter.com/SwLOR7WtIj
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 19, 2025