
जोया अख्तर को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में आइटम सॉन्ग डालने की मिली थी सलाह
क्या है खबर?
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'द आर्चीज' के लिए चर्चा में हैं।
उनकी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (ZNMD) दर्शकों की सबसे चहेती फिल्मों में एक है। फिल्म दोस्तों की एक शानदार रोड ट्रिप की कहानी है।
अब करण जौहर ने खुलासा किया है कि रिलीज से पहले जोया को फिल्म में एक आइटम सॉन्ग डालने की सलाह दी गई थी।
ZNMD
यात्रा पर बनी बेहतरीन फिल्म है 'ZNMD'
जोया की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 2011 में रिलीज हुई थी।
फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में ये कलाकार ऐसे दोस्तों के किरदार में थे, जो लंबे समय बाद एक यात्रा पर निकलते हैं।
इस फिल्म में यात्रा के यादगार अनुभव, मौज मस्ती तो थी ही, फिल्म के रास्ते के शानदार दृश्यों ने इसे बेहद खास बनाया था।
सलाह
'ZNMD' से रास्ते के शॉट काटने की दी गई थी सलाह
करण ने जोया की आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर साझा करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की और उनके सफर के बारे में बताया।
इसी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जोया को 'ZNMD' और छोटी करने की सलाह दी गई थी। उनसे फिल्म में रास्ते के दृश्यों को काटने के लिए कहा गया था। इतना ही नहीं, उन्हें फिल्म में एक आइटम सॉन्ग डालने की भी सलाह दी गई थी।
पहली फिल्म
पहली फिल्म के लिए जोया ने 7 साल किया संघर्ष
इस पोस्ट में करण ने लिखा, 'जोया और मैं एक साथ बड़े हुए हैं। वह मुझसे ज्यादा होशियार थीं, आज भी हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए 7 साल इंतजार किया था (नेपोटिज्म और सुविधाओं के ज्यादा है)। कई अभिनेताओं ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। वह फिर भी पूरी लगन से लगी रहीं और 'लक बाई चांस' बनाई। यह उस साल की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में एक थी।"
द आर्चीज
करण ने 'द आर्चीज' के लिए जताई उत्सुकता
उन्होंने आगे लिखा, "गली बॉय की सफलता के बाद दुनिया उनके कदमों में थी, लेकिन उनका विश्वास उन्हें उनके बचपन में ले गया और उन्होंने अपनी पसंदीदा कॉमिक पर फिल्म बनाई। वह इस फिल्म को किसी भी सुपरस्टार के साथ बना सकती थीं, लेकिन उन्होंने अपने दिल की सुनी। जोया, ये 7 बच्चे आपके बेशकीमती मार्गदर्शन में काम करने के लिए भाग्यशाली हैं। मैं आपके लिए और इन सभी लोगों के लिए काभी उत्साहित हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर जारी होगी। इस फिल्म में की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जैसे नए चेहरे नजर आएंगे। 9 नवंबर को ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें सभी कलाकारों के अभिनय की पहली झलक दिखी।