'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हिट हुई, लेकिन हुआ था 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान- करण जौहर
क्या है खबर?
19 अक्टूबर, 2012 में रिलीज हुई जाने-माने निर्माता करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
आज तीनों ही सितारें बॉलीवुड के सुपरस्टटार हैं।
अब करण ने हाल ही में मास्टर्स यूनियन के बिजनेस ऑफ बॉलीवुड पॉडकास्ट में खुलासा किया कि फिल्म से उनको नुकसान हुआ था।
बयान
15-20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ- करण
करण ने कहा, "कभी-कभी ऐसी फिल्में होती हैं, जो धारणा के मामले में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन इसने आर्थिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। फिल्म पर हमें 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।"
उन्होंने आगे कहा बताया कि धर्मा प्रोडक्शंस ने आलिया, वरुण और सिद्धार्थ के साथ तीन फिल्में साइन की थी। 'हंसी तो फंसी' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का बजट कम था, इसलिए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के नुकसान की भरपाई हो गई थी।