
करण जौहर ने रूही और यश पर लुटाया प्यार, तस्वीरें साझा कर दी जन्मदिन की शुभकामानएं
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक और निर्माता करण जौहर 7 फरवरी को अपने जुड़वां बच्चों (यश और रूही) का जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ करण ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। सामने आई तस्वीरों में करण की मां की भी झलक देखने को मिल रही है।
नोट
करण ने मां को बताया अपनी ताकत
करण ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मेरे जीवन की सबसे कीमती चीज को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है, जब से आप दोनों अपनी नासमझ और मनमोहक हंसी लेकर मेरी दुनिया में आए हैं। कभी बदलना मत। बड़े हो जाओ, लेकिन कभी मत बदलो।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी मां को धन्यवाद, जो हमेशा हमारे परिवार की ताकत हैं। यश और रूही के लिए मां समान हैं। तुम्हें हमेशा प्यार मां।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Karan Johar's Heartwarming Birthday Wishes To His Twins Yash Johar and Roohi Johar.🎂#KaranJohar #fatherson #Bollywood #Birthdaywishes pic.twitter.com/JnvpG5nbOR
— Filmy Glamour (@FilmyGlamour) February 7, 2024