Page Loader
पिता यश को याद कर भावुक हुए करण जौहर, लिखा- उन्होंने प्यार की विरासत छोड़ी 
पिता यश को याद कर भावुक हुए करण जौहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

पिता यश को याद कर भावुक हुए करण जौहर, लिखा- उन्होंने प्यार की विरासत छोड़ी 

Jun 26, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

करण जौहर के पिता और धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक यश जौहर की आज (26 जून) 20वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर करण ने इंस्टाग्राम पर पिता यश की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा। करण ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गए हैं। मेरा सबसे बड़ा डर माता-पिता को खोना था। 2 अगस्त, 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्हें ट्यूमर है।'

नोट

करण ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

करण ने लिखा, 'मेरा सबसे बुरा सपना मुझे देख रहा था और फिर भी उनके बच्चे के रूप में यह मेरा कर्तव्य था कि मैं सकारात्मक रहूं और विश्वास बनाए रहूं। इसके 10 महीने बाद उन्होंने हमें छोड़ दिया। हमने उन्हें खो दिया।' उन्होंने आगे लिखा, 'उन्होंने अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखा और प्यार की एक विरासत छोड़ी है। मां और मैं जिसे अभी भी जी रहे हैं। काश वह हमारे बच्चों को जानते। लव यू पापा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

यश

लोकप्रिय निर्माता थे यश जौहर 

यश जौहर बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता थे। उन्होंने 'दोस्ताना', 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह', 'डुप्लीकेट', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों का निर्माण किया। यश अपने बेटे करण के लिए एक प्रेरणा थे और निर्देशक हमेशा अपने दिवंगत पिता को याद करते रहते हैं। जून 2004 में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं करण भी बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक हैं। उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' से निर्देशन की शुरुआत की थी।