Page Loader
सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन? जानिए क्या है सच्चाई 
सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन? (तस्वीर: इंस्टा)

सिद्धार्थ-कियारा को करण जौहर ने किया एकसाथ तीन फिल्मों में साइन? जानिए क्या है सच्चाई 

Feb 15, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया था। रिसेप्शन के बाद से खबरें हैं कि इस जोड़ी ने करण जौहर की तीन फिल्मों की डील साइन की हैं। अब इन खबरों पर धर्मा प्रोडेक्शंन के करीबी सूत्र ने प्रतिक्रिया दी है। ईटाइम्स के मुताबिक, जब करण से पूछा गया कि क्या उन्होंने कियारा-सिद्धार्थ के साथ डील पर हस्ताक्षर किए हैं, तो उनका जवाब "नहीं" था।

कियारा

करीबी सूत्र ने कही ये बात

रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों का खारिज करते हुए कहा, "सिद्धार्थ और कियारा करण के बहुत करीब हैं। वह उन्हें किसी सौदे में नहीं बांधना चाहते हैं। अगर करण उन्हें कोई फिल्म ऑफर करेंगे तो कपल उन्हें ना नहीं कहेंगे। कपल ने शादी से पहले कभी भी करण के साथ पैसे या कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी कोई बात नहीं की। इसलिए डील साइन करने वाली बात महज अफवाह है।"