Page Loader
करण ने 'मूवी माफिया' कहलाए जाने पर कहा- कोई क्या जाने मेरी मां पर क्या गुजरी?
कंगना के 'मूवी माफिया' वाले बयान पर करण का छलका दर्द, कहीं ये बातें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण ने 'मूवी माफिया' कहलाए जाने पर कहा- कोई क्या जाने मेरी मां पर क्या गुजरी?

Aug 09, 2023
09:21 am

क्या है खबर?

निर्माता करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके निर्देशन की तारीफ हो रही है। न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस, बल्कि दुनियाभर में उनकी यह फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। इसी का प्रचार करते वक्त हाल ही में करण ने कंगना रनौत के मूवी माफिया वाले बयान पर खुलकर अपने दिल का हाल सुनाया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

खुलास

नफरत से बेहद आहत हुईं करण की मां

फिल्म समीक्षक सुचित्रा त्यागी से करण ने कहा, "पिछले 3 सालों में मैंने बहुत ज्यादा नफरत का सामना किया है। मुझे राक्षस बना दिया गया। कौन जानता है कि इसका मेरी मां पर कितना बुरा प्रभाव पड़ा? मैंने उसे नफरत की आग में जूझते और तड़पते हुए देखा है।" उन्होंने कहा, "मां टीवी चैनल देखती थी, ऑनलाइन पढ़ती थी। वह टीवी एंकरों को चीखते-चिल्लाते अपने बेटे के बारे में इतनी भयानक बातें कहते हुए देखती और सुनती थी। "

दो टूक

"अभी तो कपड़े उतार दिए हैं सपने, अब क्या छिपाना?"

करण ने आगे कहा, "लोग सोशल मीडिया तक पर मेरे बारे में उल्टा-सीधा लिख रहे थे। मुझे चारों ओर बदनाम किया गया। मैं चौतराफा घिरा हुआ था। उस वक्त मुझे बस मजबूत बनना था ताकि मैं अपनी मां को संभाल सकूं और उसे टूटने न दूं।" उन्होंने कहा, "ऐसा होने के बाद आप एक तरह से नग्न महसूस करते हैं। अभी तो कपडे उतार दिए हैं सबने। अभी क्या छिपाना? छिपाने के लिए बचा ही क्या है और किससे लड़ना?""

दिल की बात

करण की जिंदगी में आया तूफान

करण यहीं नहीं रुके। उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना आगे कहा, "हर किसी ने मेरे जीवन में तूफान ला दिया। धारणाएं बना लीं। वे नहीं जानते कि मैं कौन हूं? उन्होंने बस यह धारणा बना ली कि ये तो माफिया है या कुछ ऐसा, जिसके बारे में उन्हें बस कुछ न कुछ बोलते रहना है।" उन्होंने कहा, "वे नहीं जानते कि कैसे एक निर्माता हर रोज कलाकारों को कास्ट करने के लिए कोशिश या संघर्ष कर रहा है।"

निशाना

कंगना ने दिया करण को 'मूवी माफिया' नाम

बता दें कि कंगना समय-समय पर करण पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का समर्थन करने का आरोप लगाती रही हैं। यह सब 'कॉफी विद करण' में उनके आने के बाद शुरू हुआ, जहां उन्होंने करण को' नेपोटिज्म का कर्ता-धर्ता' बताया। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट और साक्षात्कारों में उन्हें 'मूवी माफिया' के रूप में भी संबोधित करती रही हैं। कुछ दिन पहले कंगना ने करण को फिर 'फिल्म माफिया' बताते हुए राक्षसों का सफाया करने की बात कही थी।