Page Loader
अकादमी के नए सदस्यों की सूची जारी, करण जौहर समेत इन सितारों को मिला निमंत्रण
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स के नए सदस्यों की सूची जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

अकादमी के नए सदस्यों की सूची जारी, करण जौहर समेत इन सितारों को मिला निमंत्रण

Jun 29, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। दरअसल, हाल ही में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स ने इस साल अपने साथ जुड़ने वाले 398 नए सदस्यों की नई सूची की घोषणा की है। इसमें करण के अलावा जूनियर एनटीआर, राम चरण और निर्देशक मणिरत्नम, म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनीन और गीतकार चंद्रबोस का नाम भी शामिल हैं।

अकादमी

अंतरराष्ट्रीय सितारों का नाम भी शामिल 

अकादमी का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले भारतीयों में बेला बजारिया, चैतन्य ताम्हाणे, सिद्धार्थ रॉय कपूर और निर्माता शौनक सेन का नाम भी शामिल है। इसके अलावा सूची में टेलर स्विफ्ट, ऑस्टिन बटलर जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारों के नाम भी शामिल हैं। अकादमी के CEO बिल क्रेमर ने कहा, "अकादमी को हमारी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है। वह सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं।"