करण जौहर बोले- शाहरुख और सलमान के साथ खत्म हो जाएगा बॉलीवुड में सुपरस्टार का युग
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक करण जौहर अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं।
अब करण ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ही सुपरस्टार युग के खत्म होने की बात कही है।
साथ ही करण ने अपने पुराने दोस्त शाहरुख के प्रति पक्षपाती होकर कहा कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।
शाहरुख ने 2023 में 3 सबसे बड़ी हिट फिल्में देकर देश के सबसे बड़े स्टार के रूप में अपना स्थान फिर से हासिल किया है।
बयान
क्या कहना है करण का?
करण अक्सर फिल्मी सितारों के आकर्षण के बारे में बात करते हैं। अब फोर्ब्स के साथ बातचीत में उन्होंने माना कि आने वाले समय में अभिनेताओं में आकर्षण की कमी होगी।
उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से शाहरुख और सलमान खान के युग के बाद सुपरस्टार का युग नहीं बचेगा। मुझे लगता है कि अब अभिनेताओं की भी उम्र होगी।"
करण कहते हैं कि आज स्टार बनने की परिभाषा बदल गई है क्योंकि आजकल लोग अलग-अलग तरीकों से लोकप्रिय होते हैं।
बदलाव
"आज बदल गए स्टार के मायने"
करण ने कहा, "एक समय पर स्टार का मतलब फिल्म स्टार या क्रिकेटर होता था, लेकिन आज इंस्टाग्रामर, फूड व्लॉगर, फैशन इन्फ्लुएंसर या लेखक स्टार हो सकते हैं। हालांकि, लोग शाहरुख, सलमान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और करीना कपूर को आज भी प्यार करते हैं।"
वह कहते हैं कि रानी मुखर्जी और काजोल 'कॉफी विद करण 8' में आई थीं तो उन्हें पता था कि वह अपने साथ समानता और 25 वर्षों की विरासत लाई हैं।
तारीफ
शाहरुख जैसा व्यक्तित्व किसी के पास न होने की कही बात
करण कहते हैं कि ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलती हैं या अमिताभ बच्चन कहीं जाते हैं तो वे स्टार कहलाते हैं, लेकिन ऐसा जादू इस पीढ़ी के सितारों के साथ होना मुश्किल है।
करण ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि शाहरुख से बेहतर बातचीत करने वाला, बुद्धिमान और आकर्षक व्यक्तित्व किसी के पास है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। भविष्य में कई अभिनेता आएंगे, लेकिन शाहरुख जैसी शख्सियत न कभी थी और न होगी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करण ने 1998 में शाहरुख के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से बतौर निर्देशक अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माई नेम इज खान' में भी साथ काम कर चुके हैं।
आगामी फिल्में
करण की आने वाली फिल्में
करण जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' लेकर आने वाले हैं, जिसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना शामिल हैं। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।
उन्होंने सलमान के साथ 'द बुल' के लिए भी हाथ मिलाया है तो वह विक्की कौशल के साथ फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' लेकर आएंगे।
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही', आलिया भट्ट के साथ 'जिगरा' और अक्षय कुमार संग सी शंकरन नायर की बायोपिक लेकर आएंगे।