Page Loader
लक्ष्य लालवानी की 'किल' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध 
'किल' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DharmaMovies)

लक्ष्य लालवानी की 'किल' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध 

Jul 05, 2024
10:35 am

क्या है खबर?

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'किल' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। यह फिल्म आज यानी 5 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन शानदार मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है। दरअसल, 'किल' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक

क्या 'किल' की कमाई पर पड़ेगा असर? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किल' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है। करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है।

किल

खतरनाक एक्शन से भरपूर है फिल्म 

फिल्म 'किल' इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसके अलावा डांसिंग स्टार राघव जुयाल अभिनय जगत में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। फिल्म में तान्या मानिकतला ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। लक्ष्य फिल्म में खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वहीं राघव फिल्म में विलेन बने हैं। आशीष विद्यार्थी और हर्ष छाया भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।