
करण जौहर अब तक ये रिएलिटी शोज कर चुके होस्ट, एक में बने थे लव गुरु
क्या है खबर?
फिल्म निर्माता करण जौहर ने नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस शो की शुरुआत हो रही है।
'द ट्रेटर्स' हिट अमेरिकी शो का हिंदी संस्करण है। करण इसे होस्ट करने वाले हैं। उनका यह शो सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होने वाला है। करण न सिर्फ फिल्मों के लिए, बल्कि रिएलिटी शोज की मेजबानी करके भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं।
एक नजर करण के उन्हीं कार्यक्रमों पर।
#1
'व्हाट द लव! विद करण जौहर'
करण ने 21 साल पहले साल 2004 में 'कॉफी विद करण' से मेजबानी की शुरुआत की थी।
हालांकि, उन्होंने जो रिएलिटी शो पहली बार होस्ट किया था, उसका नाम था 'व्हाट द लव! विद करण जौहर'।
साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आए इस शो में करण लव गुरु बने थे। वह इसमें ऐसे लोगों के अंदर प्रेम की जोत जगाते दिखे थे, जो प्यार से बहुत दूर निकल चुके हैं या फिर खुद अपने आप से प्यार नहीं करते।
#2
'बिग बॉस OTT'
2021 में करण ने 'बिग बॉस OTT' से बतौर होस्ट जुड़े। 8 अगस्त, 2021 में इस शो का पहला एपिसोड वूट पर प्रसारित हुआ था। दिव्या अग्रवाल इस शो की विजेता बनी थीं।
शो में करण की मेजबानी की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी।
हालांकि, जब ये शो शुरू होने वाला था, तब कुछ लोगों ने नाराजगी जताई थी कि करण होस्ट हैं तो वो ये शो नहीं देखेंगे, लेकिन बाद में करण ने सबका दिल जीत लिया।
#3 और #4
'बिग बॉस 16' और 'बिग बॉस 17'
'बिग बॉस' टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक है, जिसे सालों से सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। हालांकि, बीच में कई ऐसे मौके भी आए, जब शो की मेजबानी की जिम्मेदारी किसी और को मिली।
करण ने 'बिग बॉस 16' के तीसरे और 18वें हफ्ते को होस्ट किया था, वहीं 'बिग बॉस 17' के सातवें और 13वें हफ्ते की मेजबानी भी करण ने ही की थी।
करण ने 'बिग बॉस' में प्रतियोगियों के साथ खूब धमाल मचा दिया था।
#5
'द ट्रेटर्स'
अब करण 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे हैं, जो बतौर होस्ट उनका पांचवां शो होगा। यह रियलिटी शो BAFTA और एमी पुरस्कार जीत चुके ग्लोबल शो 'द ट्रेटर्स' का देसी वर्जन है।
'द ट्रेटर्स' को 30 से ज्यादा देशों में 35 से ज्यादा बार रीमेक किया गया है और अब इसका भारतीय संस्करण बनकर तैयार है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून से यह रियलिटी शो स्ट्रीम होगा। इसमें हर गुरुवार रात 8 बजे एक नया एपिसोड प्रसारित होगा।