
करण जौहर ला रहे हैं नया टॉक शो, बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां होंगी मेहमान
क्या है खबर?
फिल्ममेकर करण जौहर पिछले कई सालों से 'कॉफी विद करण' होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस शो में करण के गेस्ट बनते हैं बॉलीवुड स्टार्स और करण उनकी जिंदगी को लेकर उनसे कई सवाल करते हैं। करण का यह शो घर-घर मशहूर हो चुका है।
अब खबर है कि करण एक और नया शो लॉन्च करने जा रहे हैं। यह शो उनके पिछले टॉक शो से काफी अलग होने वाला है।
रिपोर्ट
बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां शो में आएंगी नजर
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर, निर्देशक और धर्मा प्रोड्क्शन के निर्माता करण एक नया शो लेकर हाजिर होने वाले हैं।
इस शो में बॉलीवुड के स्टार नहीं बल्कि इन बॉलीवुड स्टारों की बीवियां दिखाई देने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शो की थीम स्टार और उनकी पत्नी के रिलेशनशिप सीक्रेट के इर्द-गिर्द घूमेगी।
करण के शो में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी शिरकत करेंगी।
इतिहास
अब तक भारतीय टेलीविजन में इस कॉन्सेप्ट पर नहीं बना है कोई शो
रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें स्टार मॉम्स भी नजर आएंगी, जिन्होंने अपने बच्चों की फिल्मों में करियर बनाने में मदद की।
फिलहाल इस शो पर शुरुआती दौर का काम चल रहा है। एक बार ये पूरा होने के बाद यह अलग-अलग फ्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाने वाला है।
बता दें कि इंडियन टेलीविजन पर ऐसा पहली बार होगा कि जब सुपरस्टार की पत्नियों को ध्यान में रखकर कोई शो बनाया जाएगा।
समय
अगले साल के अंत में ऑन-एयर होगा शो
इस खबर के बाद से यकीनन लोगों में इसे देखने के लिए जबरदस्त उत्साह होगा। लेकिन वहीं, दर्शकों के लिए निराशा वाली खबर भी है कि यह शो अगले साल के अंत तक ऑन-एयर होगा।
दरअसल, इस समय करण अपनी फिल्म 'तख्त' में बिजी हैं।
बता दें कि 'तख्त' अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे।
जानकारी
एक और शो पर करण कर रहे हैं काम
खबरें यह भी हैं कि करण एक और शो पर काम कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर करण ने बताया था कि वह एक डेटिंग शो पर काम कर रहे हैं जिसमें वह लोगों को रिलेशनशिप एडवाइस देते दिखेंगे।
अन्य प्रोजेक्ट
बॉलीवुड सितारों की पत्नियों पर मधुर भंडारकर बनाने जा रहे फिल्म!
वहीं, हाल ही में एक और रिपोर्ट्स सामने आईं थीं जिसमें कहा गया था कि निर्देशक मधुर भंडारकर भी बॉलीवुड सितारों की पत्नियों की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
कहा गया था कि इसकी कहानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पर होगी।
कहा गया था कि फिल्म का नाम 'बॉलीवुड वाइव्स' होगा।