जूनियर एनटीआर की 'देवरा' के लिए करना होगा इंतजार, रिलीज तारीख टली
क्या है खबर?
दर्शक जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म 'देवरा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
इस फिल्म में जूनियर की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म पहले 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म के लिए प्रशंसकों को लंबा इंतजार करना होगा।
यह फिल्म अब 10 अक्टबूर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
करण जौहर
'देवरा' से जुड़े करण जौहर
एनटीआर की 'देवरा' से अब करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने 'देवरा' के उत्तर भारतीय फिल्म वितरण के सभी अधिकारों की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है।
इस मौके पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए करण ने लिखा, 'एनटीआर की 'देवारा' का हिस्सा बनकर बेहद आभारी हूं। हम भारतीय सिनेमा में अगले बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए उत्तरी नाटकीय वितरण अधिकारों के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित और गौरवान्वित हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
DEVARA North India Release By Bollywood Bada Pro team @DharmaMovies & @AAFilmsIndia !! 🔥
— Jr NTR Music (@TheNTRMusic) April 10, 2024
Karan Johar and AA Films for the North India theatrical distribution of #Devara! 🌊
Oct 10th 2024 Release !! 📣❤️🔥🐯@tarak9999 #Devara #AllHailtheTiger pic.twitter.com/MqjmEhUdX1