
करण जौहर ने किया नई सीरीज 'लव स्टोरियां' का ऐलान, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने 6 फरवरी (मंगलवार) को अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान किया है, जिसका नाम 'लव स्टोरियां' रखा गया है।
यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी और इसका प्रीमियर वैलेंटाइन के खास मौके पर यानी 14 फरवरी को किया जाएगा।
प्राइम वीडियो पर रोमांस का तड़का लगने वाला है।
'लव स्टोरियां' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
लव स्टोरियां
करण ने साझा किया पहला पोस्टर
करण ने इंस्टाग्राम पर 'लव स्टोरियां' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत भर से सच्ची मोहब्बत की सच्ची कहानियां- इस वैलेंटाइन पर आपके पास आ रही हैं।'
बता दें, करण पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी और मौनी रॉय भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
'शो टाइम' का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
this valentine’s, we bring you stories that will make you believe in the magic of love 💙 inspired by real life couples and created by the makers of fairytale romances!#LoveStoriyaanOnPrime, Feb 14#KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 @IndikarAkshay #ArchanaPhadke… pic.twitter.com/s94OC4K7Gz
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 6, 2024