करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'सरजमीं' पर इस अंदाज में लगाई मोहर
क्या है खबर?
करण जौहर ने अपनी नई फिल्म 'सरजमीं' का ऐलान कर दिया है। उनकी यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में थी और इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
अब खुद करण ने आधिकारिक रूप से फिल्म की घोषणा कर दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर प्रशंसकों से फिल्म का अंदाजा लगाने के लिए कहा और उनके इस पोस्ट से यह साफ है कि उन्होंने 'सरजमीं' पर अपनी मोहर लगा दी है।
पोस्ट
जानिए करण ने क्या लिखा
करण ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम पिछले 1 साल से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे जुड़ी कोई जानकारी हमने बाहर नहीं आने दी, क्योंकि यक फैसला निर्देशक का था। साउथ के सुपरस्टार, जिन्होंने हाल ही में पैन इंडिया फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया है। एक बेहद चहेती अभिनेत्री, जो अपनी भावनात्मक ऊर्जा से हमें आश्चर्यचकित करती रही हैं। एक अभिनेता, जिसे अभिनय विरासत में मिला है और जो फिल्मी दुनिया में छा जाने के लिए तैयार है।'
संकेत
करण ने इस फिल्म का जिक्र
करण ने आगे लिखा, 'फिल्म तैयार हो चुकी है और हम जल्द ही इसे आपके बीच लेकर आने वाले हैं। आप अनुमान लगाइए और बताइए फिल्म का नाम और इससे जुड़ी कोई दूसरी जानकारी।'
ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम 'सरजमीं' बताया है। दरअसल, करण की फिल्म से सैफ अली खान के बेटे अभिनय जगत का रुख कर रहे हैं।
इसमें उनके साथ काजोल नजर आएंगी और साउथ के लोकप्रिय कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसका हिस्सा हैं।
आगाज
इब्राहिम ने बतौर सहायक निर्देशक की शुरुआत
बता दें कि करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं थीं। वह उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक थे।
सैफ ने इस पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा था कि इब्राहिम ने बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की, क्योंकि वह पहले यह देखना चाहते थे कि पर्दे के पीछे काम कैसे होता है। अब आखिरकार इब्राहिम अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
स्टार किड्स
कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके करण
करण ने इब्राहिम से पहले आलिया भट्ट को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
वरुण धवन को बॉलीवुड में लाने वाले भी करण हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने करण की फिल्म 'धड़क' से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, करण की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थीं, लेकिन फिलहाल फिल्म का काम रोक दिया गया है।