
करण जौहर ने किया 'धड़क 2' का ऐलान, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड़ के प्रशंसित निर्माता-निर्देशकों में शुमार करण जौहर इन दिनों लगातार नई-नई घोषणा कर रहे हैं।
अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म का ऐलान करने के बाद आज (27 मई) एक बार फिर निर्देशक ने अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया है।
दरअसल, करण ने साल 2018 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'धड़क' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के नाम से भी पर्दा उठा दिया है।
खबर
'धड़क 2' में नजर आएंगे सिद्धांत और तृप्ति
करण ने अपनी नई फिल्म 'धड़क 2' की घोषणा की है। करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी।
जहां करण फिल्म का निर्माण संभालेंने, वहीं इसके निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल को दी गई है।
करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'धड़क 2' का ऐलान करने के लिए एक वीडियो साझा किया है, जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो:
कैसे मिलेंगे - आग और पानी?
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 27, 2024
Presenting Dhadak 2 starring Siddhant Chaturvedi & Triptii Dimri. Directed by Shazia Iqbal.#Dhadak2 in cinemas 22nd November 2024.#KaranJohar #UmeshKrBansal @apoorvamehta18 @MeenuAroraa @somenmishra0 @SiddyChats @tripti_dimri23 #ShaziaIqbal… pic.twitter.com/FbXAnGsHu7
पोस्ट
22 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी 'धड़क 2'
अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडयो साझा करते हुए करण ने प्रशंसकों को फिल्म की कहानी का भी अंदाजा दे दिया है।
उन्होंने लिखा, 'यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी - जात अलग थी...खत्म कहानी। आपके सामने पेश करते हूं 'धड़क 2', सिद्धांत और तृप्ति। इसका निर्देशन शाजिया करेंगी।'
करण ने पोस्ट के साथ ही यह भी बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। 'धड़क 2', 22 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी।
सीक्वल
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने 'धड़क' से किया था डेब्यू
बता दें, करण ने साल 2018 में 'धड़क' का निर्माण किया था। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।
'धड़क' ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसे समीक्षकों से भी सराहना मिली थी। बता दें, यह मराठी फिल्म 'सैराट' पर आधारित थी और उसकी कहानी को बेहद पसंद किया गया था।
अब इसकी रिलीज के लगभग 5 वर्षों के बाद फिल्म निर्माता ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में कलाकार
करण अपने निर्माण में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ला रहे हैं। 31 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार राव नजर आने वाले हैं।
तृप्ति 'पुष्पा 2' में नजर आ सकती हैं। वह विक्की कौशाल और एमी विर्क के साथ 'बैड न्यूज' में दिखेंगी। यह फिल्म फिल्म 19 जुलाई, 2024 को रिलीज़ होने वाली है।
वहीं सिद्धांत की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में दिखे थे।