
करण जौहर ने प्रशंसकों को जन्मदिन पर दिया तोहफा, फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठेंगे निर्माता
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म देकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज(25 मई) 52 के हो गए हैं।
इस खास मौके पर करण को उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और दोस्त भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
बधाई के इस सिलसिले के बीच करण ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया है।
दरअसल, निर्देशक ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है।
घोषणा
करण ने किया नई फिल्म का ऐलान
करण इस फिल्म के जरिए एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए यह खुशखबरी उन्होंने अपने प्रशंसकों को दी, जिसके बाद उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।
हालांकि, करण ने अभी तक फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया है। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि करण की इस नई फिल्म में मुख्य कलाकार कौन होंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
#KaranJohar teases about his next film as a director on his birthday.
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 25, 2024
Any guesses which movie?
Who are the lead actors?
Let’s see if you get this right! pic.twitter.com/Hdbbarly8k
बधाई
सभी दे रहे हैं फिल्म के लिए बधाई
करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोटबुक पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है, 'अनटाइटल्ड नैरेशन ड्राफ्ट। निर्देशक: करण। 25 मई, 2024।'
फिल्म निर्माता ने कैप्शन में लिखा, 'गेट... सेट... गो!'
जहां एक तरफ निर्देशक की इस घोषणा के बाद से सभी उन्हें उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ प्रशंसक ऐसे हैं जो करण से काजोल और शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट करने की मांग कर रहे हैं।
कास्ट
काजोल-शाहरुख आएंगे साथ?
जैसे ही करण ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा की, प्रशंसकों से लेकर उनके दोस्त तक कमेंट कर उनसे कलाकारों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने कमेंट में ताली बजाने वाला इमोजी पोस्ट किया। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने शाहरुख और काजोल को फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखने की इच्छा भी व्यक्त की।
उधर कुछ लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को फिर से पर्दे पर लाने का सुझाव दिया है।
फिल्म
करण ने किया था 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन
करण को आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करते हुए देखा गया था।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म एक प्रेम कहानी थी, जिसमें उनके साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे।
इस को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। बता दें, इस फिल्म से करण पूरे 7 के ब्रेक के बाद निर्देशक की कुर्सी पर बैठे नजर आए थे।