Page Loader
सलमान खान की 'द बुल' के लिए करना होगा इंतजार, अब पैसों को लेकर अटकी बात
सलमान खान की 'द बुल' की शूटिंग टली

सलमान खान की 'द बुल' के लिए करना होगा इंतजार, अब पैसों को लेकर अटकी बात

लेखन मेघा
Feb 14, 2024
03:10 pm

क्या है खबर?

बीते साल अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली पर धमाका करने के बाद से सलमान खान चर्चा में हैं। अभिनेता ने फिल्म के प्रचार के दौरान ही ऐलान किया था कि वह करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आने वाले हैं। सलमान ने दिसंबर में फिल्म के मुहूर्त में भी भाग लिया था, जिसके बाद से ही प्रशंसक काफी उत्सुक थे। हालांकि, अब अचानक ही फिल्म को लेकर चल रही बातचीत बंद हो गई है।

शूटिंग

पैसों की वजह से रुकी शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सलमान और करण के बीच पैसे को लेकर चल रही बातचीत शूटिंग में देरी की वजह बनी है। दरअसल, 'द बुल' एक बड़े बजट की फिल्म है और करण बैक-एंड डील के साथ सलमान को साइन करना चाहते हैं, जिससे वह फिल्म के वितरण के बाद मिलने वाले लाभ से भुगतान कर पाएं। हालांकि, सलमान पहले ही फीस मांग रहे हैं। ऐसे में करण को नहीं लगता कि आर्थिक कारणों के चलते शूटिंग शुरू हो पाएगी।

समय

करण ने सलमान से मांगा कुछ समय

सूत्र का कहना है कि वित्तीय ढांचे पर फिर से काम करने के लिए करण ने सलमान से कुछ समय मांगा है। अभिनेता भी निर्माता के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं, लेकिन वह अपने व्यक्तिगत नुकसान की कीमत पर इसे नहीं करना चाहते। सूत्र ने कहा कि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद है, लेकिन उन्हें इसके लिए अच्छी फीस भी चाहिए। एक बार जब चीजें कागज पर पक्की हो जाएंगी तो करण 'द बुल' की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

बदलाव

कई बार बदली शूटिंग शुरू होने की तारीख

'द बुल' की शूटिंग पहले नवंबर में शुरू होनी थी, लेकिन फिर इसे दिसंबर तक टाल दिया गया। इसके बाद जनवरी में शूटिंग होना तय हुआ, लेकिन फिर मालदीव विवाद के बाद इसकी शूटिंग को 2 महीने के लिए टाल दिया गया। अब मई में शूटिंग करने की बात हो रही थी, लेकिन अब जो हालात हैं उन्हें देखकर लगता है कि 'द बुल' की शूटिंग कब और किस समय शुरू होगी यह तय नहीं है।

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

फिल्म 'द बुल' की कहानी ऑपरेशन 'कैक्टस' पर आधारित है, जिसमें 1988 में मालदीव में तख्तापलट की कोशिश करने की कहानी दिखाई जाएगी। इस दौरान भारतीय सेना ने ब्रिगेडियर फारुख बलसारा की देखरेख में ऑपरेशन को अंजाम दिया और मालदीव को विद्रोहियों से बचाया। साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति की जान बचाई। इसमें सलमान ब्रिगेडियर का किरदार निभाएंगे, जिनका नाम 'द बुल' पड़ा था। हालांकि, करण और सलमान पैसे के अलावा स्क्रिप्ट में बदलाव पर भी बात कर रहे हैं।

आगामी फिल्में

आने वाली हैं सलमान और करण की ये फिल्में

सलमान ने एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारी है। वह शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी नजर आएंगे। करण की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को रिलीज होगी तो 21 मार्च को 'ऐ वतन मेरी वतन' आएगी। 19 अप्रैल को उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी रिलीज होगी।