करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलाया हाथ, बड़े पर्दे और डिजिटल कंटेंट पर करेंगे काम
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस भारतीय सिनेमा में सबसे बड़े प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है। करण बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्में बना चुके हैं। उधर, गुनीत मोंगा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट की फिल्में समीक्षकों को खूब पसंद आती है। मोंगा की फिल्में अपने कंटेंट के लिए दुनियाभर के लोगों की प्रशंसा पा चुकी हैं। अब धर्मा प्रोडक्शन और सिख्या एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक रूप से साझेदारी की है।
धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट ने की साझेदारी
डेडलाइन की खबर के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट ने पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियां मिलकर फीचर फिल्म और डिजिटल कंटेंट पर काम करेंगी। फिलहाल इस साझेदारी के तहत किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की गई है। दोनों कंपनियां 2-3 महीने बाद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर जानकारी देंगी। दोनों ने पहली बार फिल्म 'लंचबॉक्स' के लिए हाथ मिलाया था। धर्मा ने UTV मोशन पिक्चर के साथ मिलकर भारत में फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन किया था।
मिलकर बनाएंगे रचनात्मकता के नए पैमाने
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में धर्मा की विशेषज्ञता और स्वंतत्र सिनेमा में सिख्या के अनुभव को मिलाकर विविध और रोचक कंटेंट तैयार किया जाएगा। दोनों कंपनियां बड़े पर्दे और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट पर काम करेंगी। दोनों का मकसद मिलकर इंडस्ट्री में रचनात्मकता के नए पैमाने तय करना है। साझेदारी की खबर के बाद से प्रशंसक नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
करण ने जताई खुशी
साझेदारी पर करण ने अपने बयान में कहा, "सिख्या एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमें हमारे रोचक कंटेंट बनाने के पैशन को साथ लाने का मौका देगी। ऐसा कंटेंट जो हर क्षेत्र के लोगों से जुड़ सके। यह साझेदारी दो ऐसे ब्रैंड का अनोखा मिश्रण है, जिन्होंने हमेशा विस्तृत प्रतिभा को बढ़ावा दिया है। मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि हम साथ मिलकर क्या बनाते हैं।"
मिलकर प्रभावशाली और यादगार सिनेमा बनाएंगे- मोंगा
मोंगा ने अपने बयान में कहा, "हम भारत की शीर्ष प्रोडक्शन कंपनी से हाथ मिलाकर रोमांचित हैं। हम अपने अनुभव और विशेषज्ञता को मिलाकर प्रभावशाली और यादगार सिनेमा बनाएंगे। यह अपने तरह की पहली पार्टनरशिप है। हम साथ मिलकर ऐसा कंटेंट बनाने के लिए रोमांचित हैं, जो एक बड़े दर्शक वर्ग से जुड़ सकेगा।" दोनों निर्माताओं के साथ-साथ फिल्म जगत के विशेषज्ञ भी इस साझेदारी से रोमांचित हैं।
बिल्कुल अलग तरह की फिल्में बनाती हैं दोनों कंपनियां
करण बड़े बजट की कमर्शियल फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'जुग जुग जियो', 'लाइगर' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। उनकी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी चर्चा में हैं। मोंगा ने इस साल अपनी डॉक्युमेंट्री 'द एलेफैंट विस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता है। उनकी फिल्म 'लंचबॉक्स' कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। वह 'मसान', 'हरामखोर', 'पगलैट' जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी हैं।