सुनील ग्रोवर के बाद क्या सलमान खान की अगली फिल्म का हिस्सा होंगे कपिल शर्मा!
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान के सितारें इस समय बुलंदियों पर हैं।
इस समय उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। सलमान अपने रोल्स के साथ एक्सपेरीमेंट भी कर रहे हैं।
वहीं, पिछलें साल रिपोर्ट्स सामने आईं थीं कि सलमान अपने भाई सोहेल खान की 'शेर खान' मेंं काम करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा, सलमान के साथ 'शेर खान' में दिखने वाले हैं।
आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है?
कॉमेडी शो
कपिल के शो को सलमान कर रहे हैं प्रोड्यूस
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में कपिल ने छोटे पर्दे पर वापसी कर ली।
कपिल के इस शो को भाईजान ही प्रोड़्यूस कर रहे हैं।
कपिल इसके पहले कई सारी कंट्रोवर्सीज से घिरे रहे हैं।
उनके खराब रवैये की वजह से सुनील ग्रोवर ने शो को छोड़ दिया था।
इसके अलावा कपिल ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर विक्की लालवानी को फोन कर खूब गालियां दी थी। उनके इस बर्ताव की चौतरफा आलोचना हुई थी।
मेहमान
शो में दो बार पहुंच चुके हैं सलमान
इतनी कंट्रोवर्सीज में घिरे होने के बाद भी सलमान, कपिल के शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसके अलावा वह शो में बतौर मेहमान दो बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
हाल ही में सलमान अपनी फिल्म 'भारत' को प्रमोट करने के लिए कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे।
इसके पहले शो के दूसरे एपिसोड में सलमान अपनो भाइयों सोहेल-अरबाज और अपने पिता सलीम खान के साथ शो में पहुंचे थे।
कयास
कपिल हो सकते हैं 'शेर खान' का हिस्सा!
'भारत' के प्रमोशन के दौरान सलमान-कैटरीना के साथ सुनील ग्रोवर शो में नहीं पहुंचे थे।
ऐसा लगता है कि सुनील अभी भी पुरानी चीजों को भूल नहीं पाए हैं।
वहीं, सलमान ने जिस तरह से कपिल को सपोर्ट किया है, पता लगता है कि वह कपिल के प्रशंसक है।
इसी आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपिल, सलमान के साथ फिल्म 'शेर खान' का हिस्सा हो सकते हैं।
हालांकि, अभी इसकी आधिकािर पुष्टि नहीं की गई है।
ख़ुशी
'भारत' की सफलता से खुश हैं सलमान
वहीं, सलमान की फिल्म 'भारत' कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई हैं।
सलमान फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं।
उन्होंने गुरुवार को कैटरीना के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह फिल्म को जनता द्वारा मिले रिएक्शन देख रहे हैं।
सलमान ने 1947 भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय मौजूद रहे सदस्यों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।
बता दें कि 'भारत', सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सलमान ने कैटरीना के साथ शेयर किया वीडियो
आने वाले प्रोजेक्ट्स
कई फिल्मों में दिखेंगे सलमान
सलमान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देंगी। फिल्म, 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म कर सलमान 'शेर खान' की शूटिंग करेंगे।
इसके अलावा सलमान संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में भी दिखाई देंगे।
इसके माध्यम से संजय और सलमान की जोड़ी 19 साल बाद साथ काम करती दिखेगी।
'इंशाअल्लाह' में सलमान के साथ आलिया भट्ट दिखाई देंगी।