गुरु रंधावा के साथ गायिकी में डेब्यू करेंगे कपिल शर्मा, नए एल्बम का किया ऐलान
क्या है खबर?
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अकसर अपने शो पर अपनी गायिकी का नमूना दिखाते रहते हैं।
कॉमेडी की दुनिया में तो वह बादशाह है हीं, वह फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं। इसकी अलावा अब वह गायिकी में भी अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं।
इसके लिए कपिल ने मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा के साथ हाथ मिलाया है। रविवार को दोनों ने नए म्यूजिक एल्बम 'अलोन' का ऐलान किया।
ऐलान
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के डेब्यू एल्बम का ऐलान किया। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें दोनों बर्फ से ढके पहाड़ पर नजर आ रहे हैं।
गुरु ने कैप्शन में लिखा, "हम 'अलोन' को आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मैं दुनिया को कपिल पाजी का पहला गाना सुनाने के लिए बेसब्र हूं।"
इस एल्बम का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। यह 9 फरवरी को रिलीज होगा।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर मिल रहीं शुभकामनाएं
इसके बाद प्रशंसकों के साथ ही फिल्म और संगीत जगत के साथी इस ऐलान के लिए अपनी उत्सुकता जता रहे हैं।
गुरु के पोस्ट पर गायक मीका सिंह ने लिखा, "क्या बात है, दो रॉकस्टार एक फ्रेम में।'
सुरेश रैना, बादशाह जैसे सितारों ने भी कपिल को शुभकामनाएं दीं।
कुछ प्रशंसकों ने कपिल के शो के एक एपिसोड को याद किया जिसमें गुरु ने उनके साथ साझेदारी करने का वादा किया था।
ज्विगैटो
नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आएंगे कपिल
कपिल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने आ रहे हैं।
यह फिल्म 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था।
इस फिल्म में कपिल एक डिलिवरी बॉय की भूमिका में दिखेंगे जिसकी कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है।
लोकप्रियता
'द कपिल शर्मा शो' के लिए मशहूर हैं कपिल
कपिल सोनी टीवी के लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए लोकप्रिय हैं। इससे पहले वह कलर्स पर 'द कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' होस्ट करते थे। दोनों शो का फॉर्मैट लगभग एक ही जैसा है।
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इसमें हर हफ्ते जाने-माने सितारे मेहमान बनकर आते हैं। इसके पहले सीजन का प्रीमियर 23 अप्रैल, 2016 को हुआ था।