इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन में कपिल शर्मा करेंगे वायस ओवर
क्या है खबर?
बॉलीवुड स्टार्स द्वारा हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन के लिए वायस ओवर करना ट्रेंड सा बन चुका है।
अब तक कई बड़ी फिल्मों के लिए स्टार्स अपनी आवाज दे चुके हैं।
स्टार्स के वायस ओवर को उनके फैन्स के द्वारा काफी पसंद भी किया गया।
इसी कड़ी में एक और हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन में दर्शकों को बेहतरीन आवाज सुनने को मिलने वाली है।
दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा को दर्शक वायस ओवर करते सुनेंगे।
जानकारी
'एंग्री बर्ड्स 2' में कपिल करेंगे वायस ओवर
मिली जानकारी के मुताबिक, कपिल, हॉलीवुड फिल्म 'एंग्री बर्ड्स 2' में वायस ओवर करेंगे। कपिल इसके हिंदी वर्जन में लीड रेड कैरेक्टर के लिए वायस ओवर करने वाले हैं। कपिल इसके लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इतिहास
हां मैं रेड हूं- कपिल
मुंबई मिरर से इसके बारे में बातचीत करते हुए कपिल ने कहा, 'वेस्ट में आर्टिस्ट पहले वायस ओवर करते हैं और फिर इसके आधार पर फिल्म के लिए ग्राफिक्स तैयार किए जाते हैं। लेकिन हमारे यहां ग्राफिक्स के आधार पर वायस ओवर करना पड़ता है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह हीरो हैं लेकिन कई बार कठिन परिस्थितियों में फंस जाते हैं। मेरे इतिहास को जानते हुए आप भी सहमत होंगे कि हां मैं रेड हूं।"
बयान
किरदार गुस्से में भी लोगों को हंसाएगा- कपिल
कपिल ने कहा, "प्रोड्यूसर्स (सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट इंडिया) मुझसे काफी उम्मीद कर रहे हैं। वास्तव में, इसमें कई बार ऐसा समय भी आएगा जब ये कैरेक्टर गुस्से में भी लोगों को हंसाएगा। हालांकि, मैं सिर्फ इसे आवाज दे रहा हूं, लोग मुझे देख नहीं पाएंगे।"
सिनेमाघर
23 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म 'द एंग्री बर्ड' की बात करें तो इसका पहला भाग साल 2016 में आया था। फिल्म को पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किया गया था।
'द एंग्री बर्ड्स मूवी 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।
ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म 23 अगस्त को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
इसमें कपिल का वायस ओवर दर्शकों को यकीनन पसंद आने वाला है।
अन्य फिल्में
ये स्टार्स भी कर चुके हैं वायस ओवर
अभिनेता रणवीर सिंह ने 'डेडपूल' में, वरुण धवन ने 'कैप्टेन अमेरिका', टाइगर श्रॉफ ने स्पाइडर-मैन और शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द लायन किंग' के लिए वायस ओवर किया है।
शाहरुख ने इसमें मुसाफा के किरदार को आवाज दी।
इसमें शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने सिंबा के किरदार के लिए डबिंग की।
फिल्म 'जंगल बुक' में प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दीं थीं।