पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा, इस महीने होगा बच्चे का जन्म!
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को अपनी लान्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। शादी के लगभग छह महीने के बाद कपिल के फैन्स के लिए एक 'गुड न्यूज' सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कपिल और गिन्नी के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कहा जा रहा है कि दिसंबर में कपिल के घर नन्हें मेहमान का जन्म हो सकता है।
कपिल के साथ सेट्स पर ज्यादातर समय साथ रहती हैं गिन्नी
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को एक सोर्स ने बताया, "कपिल सेट्स पर गिन्नी ज्यादातर समय उनके साथ रहती हैं।लेकिन पिछले हफ्ते गिन्नी सेट से गायब थीं। गिन्नी का परिवार जालंधर से मुंबई आ चुका है।" सोर्स ने आगे बताया, "कपिल की मां गिन्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ ही रहना चाहती हैं। इस खबर के बाद से कपिल-गिन्नी काफी खुश हैं लेकिन फिलहाल वह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं।"
कपिल, गिन्नी के साथ बिताना चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा वक्त
सोर्स ने यह भी बताया कि कपिल इस वक्त शूटिंग में काफी बिजी हैं, लेकिन वह इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि वह गिन्नी के साथ ज्यादा समय बिता पाएं। इसके लिए वह अपने शेड्यूल में कुछ बदलाव भी कर रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में छुट्टियां मनाने एम्सटर्डम गए थे कपिल-गिन्नी
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी हिंदू और आनंद कारज की रीति-रिवाजों से शादी की थी। कपिल और गिन्नी ने दोस्तों के लिए कई सारे ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था। कपिल और गिन्नी, काम की व्यस्तता के कारण दोनों हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस साल की शुरुआत में दोनों छुट्टियां मनाने के लिए एम्सटर्डम गए थे।
कपिल और गिन्नी
अपनी शादी में मौजूद आधे से ज्यादा मेहमानों को नहीं जानते थे कपिल
वहीं, कपिल ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी शादी को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। सायना नेहवाल और और पारुपल्ली कश्यप से बात करते हुए कपिल ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी में मौजूद आधे से ज्यादा मेहमानों को वह नहीं जानते थे। कपिल के अनुसार, शादी के समारोह में मौजूद पाच हजार लोगों में से वह पचास लोगों को ही जानते थे।
विवादों की वजह से पहले बंद हुआ था शो
मार्च 2018 में शुरू हुआ 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' नाम का नया शो केवल दो एपीसोड बाद बंद हो गया था। चैनल ने कपिल के अनप्रोफेशनल रवैए के चलते शो बंद करने का फैसला लिया था। कपिल ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर विक्की लालवानी को फोन कर ख़ूब गालियाँ दी थी। उनके इस बर्ताव की चौतरफा आलोचना हुई थी। लेकिन अब कपिल का नया शो लोगों को काफी भा रहा है।