लॉकडाउन में कपिल शर्मा भी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, पहली बार बिना ऑडियंस शूट होगा शो!
क्या है खबर?
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण सभी आम और खास लोग घरों में बंद हो गए हैं।
यहां तक कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद करनी पड़ी है।
ऐसे में दर्शकों के लिए कई पुराने शोज फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं।
इसी बीच अब खबर आई है कि अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने ताजा एपिसोड्स के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स
दर्शकों के बिना ही शूट करेंगे कपिल
कपिल ने अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कपिल अपने घर से ही 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग कर सकते हैं।
इसमें लाइव ऑडियंस तो नहीं दिखेगी, लेकिन इसे घर बैठी ऑडियंस के लिए वक्त पर टेलीकास्ट किया जा सकता है।
दर्शकों के लिए यह वाकई एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है, क्योंकि इस समय टीवी पर सभी पुराने शोज देखने को मिल रहे हैं।
अन्य शो
अमेरिका में भी हो रही है इसी तरह शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जिमी फैलन, जिमी किमल और एलन डीजेनेरस जैसे कई बड़े- बड़े शोज की शूटिंग भी की जा रही है। इन्हें भी होस्ट बिना ऑडियंस के ही अपने घर से ही शूट कर रहे हैं।
इन्हें ही देखकर कपिल को भी विचार आया कि अगर वह कर सकते हैं हम क्यों नहीं। इसके बाद अब कपिल ने भी अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए फ्रेश शोज शूट करने का फैसला किया है।
सकारात्मकता
लॉकडाउन को भी आशीर्वाद मानते हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा इस समय लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
इसी के चलते उनका कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन को अपने लिए एक आशीर्वाद की तरह लिया है। क्योंकि इस समय उन्हें अपने परिवार और नन्हीं बेटी अनायरा के साथ एक बेहतरीन वक्त बिताने का मौका मिल रहा है।
कपिल का कहना है कि वह सारा दिन अपनी बेटी के साथ ही खेलते रहते हैं।
योगदान
पीएम केयर्स फंड में भी कपिल शर्मा ने दिया योगदान
पिछले ही दिनों कपिल ने भी पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का दान दिया था ताकि वह उन पैसों से दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
इसी के साथ उन्होंने बाकी लोगों से भी इस मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने की अपील की थी।
इसके अलावा कपिल ने लोगों को घरों में घर के अंदर सुरक्षित रहने के लिए भी कहा था।
प्रसारण
फिर से शुरु किए गए हैं कई पुराने सीरियल्स
लॉकडाउन के कारण घर बैठे लोगों की मांग पर 90 के दशक की 'रामायण' को फिर से शुरु किया गया है। जिसे पहले ही एपिसोड से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इसके बाद 'महाभरत', 'शक्तिमान', 'देख भाई देख' और 'श्रीमान-श्रीमति' जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स का भी फिर से प्रसारण शुरु हो चुका है।
इनके अलावा जीटीवी पर कई वेबसीरीज भी देखने को मिल रही हैं। हर चैनल का मकसद है कि दर्शकों का मनोरंजन कर सके।