टीवी चैनलों के लिए कंटेंट लिखना मुश्किल, मामूली मजाक भी जनता को गंवारा नहीं- कपिल शर्मा
कपिल शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' रिलीज हुई है। अब भले ही फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई, लेकिन इसका प्रमोशन करने के बहाने कपिल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन वह अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़े नए-नए खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने बताया कि टीवी चैनलों के लिए कंटेंट लिखना बहुत मुश्किल है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले कपिल।
"आजकल किसी के साथ मजाक करना भी मुसीबत है"
करीना कपूर खान के चैट शो में कपिल ने कहा, "पंजाब में वधू पक्ष की परंपरा है कि वो वर पक्ष का मजाक उड़ाता है, लेकिन आज ऐसा किया तो तुम खुद मुसीबत को बढ़ावा दोगे।" उन्होंने कहा, "हम बस मजाक में दूल्हे के देवर से मजे लेते थे, उसे मोटा कहते थे। यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, लेकिन अगर हम शाे में या कहीं और ऐसा करते हैं, तो इसे बॉडी शेमिंग का नाम दे दिया जाएगा।"
'पागल' शब्द पर पाबंदी से कपिल को ऐतराज
कपिल बाेले, "टीवी एंटरटेनमेंट चैनलों के लिए कंटेट तैयार करना बहुत मुश्किल है। उनके बनाए गए मापदंडों पर खरा उतरना आसान नहीं। बड़े मामूली शब्दों से परहेज करने के लिए कहा जाता है।" उन्होंने कहा, "हाल ही में मुझे बताया गया कि मैं 'पागल' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता। मैंने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि लोग नाराज हो जाते हैं, लेकिन यह एक ऐसा शब्द है, जो हम अपने बच्चों या भाई-बहन किसी को भी बोल देते हैं।"
कलाकार कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता- कपिल
कपिल ने आगे कहा, "किसी भी कलाकार का इरादा किसी व्यक्ति विशेष को चोट या ठेस पहुंचाने का नहीं होता। हम कलाकार हैं। हम बस प्यार फैलाना चाहते हैं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।" कपिल से जब करीना ने पूछा कि क्या उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ नाराज होती हैं, जब वह सेट पर दूसरी हीरोइनों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं। इस पर कपिल बोले, "गिन्नी जानती है कि यह मेरी नौकरी का एक हिस्सा है।"
रुपहले पर्दे पर नहीं चला 'ज्विगाटो' का जादू
कपिल इन दिनों फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह बतौर लीड हीरो उनकी तीसरी फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' थी। इसके बाद वह फिल्म 'फिरंगी' लेकर आए थे, जिसके निर्माता भी खुद कपिल ही थे, लेकिन उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। अब 'ज्विगाटो' से भी कपिल का जादू रुपहले पर्दे पर नहीं चला। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कपिल स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का तीसरा सीजन और 'कॉमेडी सर्कस' के कई सीजन जीत चुके हैं। 2011 में कपिल ने सिंगिंग रियलिटी शो 'स्टार या रॉकस्टार ऑफ जीटीवी' में भाग लिया था। वह इसके दूसरे रनर-अप रहे थे।