कपिल शर्मा का पुराना कॉमेडी वीडियो वायरल, लोग बोले- कोई इन पर भी तो एक्शन लो
क्या है खबर?
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर बचाल मचा हुआ है। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने इस शो में एक ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद से रणवीर के साथ-साथ समय भी लोगों के निशाने पर हैं।
इसी बीच अब कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते वह भी ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं और लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विवाद
कपिल भी पड़े विवादों में
कपिल का एक पुराना वीडियो अचानक चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को एक दिन के अंदर ही 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कह रहे हैं कि इस पर क्यों विवाद नहीं हुआ? क्यों कपिल शर्मा के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया?
सोशल मीडिया पर जहां समय को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है, वहीं इसी बीच कपिल भी विवादों में पड़ गए हैं।
आइए जानें कपिल के किस वीडियो पर मचा शोर।
चर्चा
2023 में आया कपिल के शो का ये एपिसोड चर्चा में
यह साल 2023 की बात है, तब कपिल के शो में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के सितारे पहुंचे थे। इनमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और मनोज तिवारी तक शामिल थे।
इस एपिसोड में कपिल उन बच्चों के बारे में बात कर रहे थे, जो सबुह उठने में नाटक करते हैं, लेकिन जिस दिन क्रिकेट मैच होता है, उस दिन तुरंत जग जाते हैं।
कॉमेडियन ने कहा था कि कई तो क्रिकेट देखने के लिए रात 2 बजे ही उठ जाते हैं।
बवाल
कपिल की इस बात पर बवाल
कपिल बोले थे, "अगर क्रिकेट का टेलिकास्ट हो तो सुबह 4 बजे उठकर बैठ जाते हैं। कई तो इतने शौकीन होते हैं कि वे रात को 2 बजे ही उठ जाते हैं, क्रिकेट देखने के लिए। क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना।"
कपिल के इसी बयान पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है।
ट्रोल
लोग बोले- इनकी कोई बुराई नहीं करेगा
एक यूजर ने लिखा, 'इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया?' एक और कमेंट है, 'और लोग बोलते हैं कि ये फैमिली शो है।'
एक यूजर ने लिखा, 'मैं कपिल शर्मा की बहुत इज्जत करता था, लेकिन ये बंदा कितने भी गंदे जोक्स मारे कोई भी इसकी बुराई नहीं करेगा, क्योंकि इसके पीछे पूरे बॉलीवुड का हाथ है, लेकिन अगर कोई खुद के दम पर खड़ा हुआ होगा तो पूरा भारत उसके खिलाफ हो जाता है।'
प्रतिक्रिया
कपिल करे तो कॉमेडी, समय करे तो अश्लीलता- यूजर
एक कमेंट है, 'कपिल करे तो कॉमेडी, समय करे तो अश्लीलता।'
हालांकि, इसे लेकर लोगों के 2 गुट बन गए हैं। कुछ लोग कपिल का समर्थन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जैसा रणवीर ने कहा। दोनों की कॉमेडी में बहुत फर्क है।
फैंस बोले कि कपिल ने रणवीर की तरह सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा।
बहरहाल, मतलब चाहे जो भी हो, लेकिन कपिल अपने इस वीडियो के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं।
विवाद
समय के शो में रणवीर के इस सवाल पर बवाल
मालूम हो कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक प्रतियोगी से सवाल पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन संबंध बनाते हुए देखेंगे या एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?"
इस मामले में उनके अलावा समय, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ देश में कई जगह शिकायतें दर्ज की गई हैं और विरोध प्रदर्शन जारी है।